img-fluid

पाकिस्तान से आया अंजू का एक और VIDEO, नसरुल्लाह के दोस्तों संग कर रही डिनर

July 27, 2023

नई दिल्ली: भारत से पाकिस्तान गई अंजू इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. इस बीच अंजू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो अपने प्रेमी नसरुल्लाह और उसके कुछ दोस्तों के साथ खाना खाती हुई नजर आ रही है. इस वायरल वीडियो में अंजू, नसरुल्लाह और उसका दोस्त व ब्लॉगर नोमी खान के अलावा कई अन्य लोग भी एक ही टेबल पर खाना खाते दिख रहे हैं. इस वीडियो को पाकिस्तानी चैनल के पत्रकार दिलीप कुमार खत्री ने शेयर किया है.

पति और बच्चों को छोड़कर अंजू पहुंची पाकिस्तान
राजस्थान के अलवर से अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान गई अंजू की सुरक्षा के लिए पुलिस टीम घर पर लगाई गई है. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य के ऊपरी दीर जिले के एसपी ने कहा था कि अंजू के भारत से आने के बाद उससे पूछताछ की गई है. अंजू को 21 अगस्त से पहले भारत भेजने के लिए नसरुल्लाह को पाबंद किया गया है. बता दें कि अंजू अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने के अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान पहुंची हुई है. अंजू ने पाकिस्तान जाने के लिए गुपचुप प्लान बनाया था.


डीआईजी ने दी अंजू और नसरुल्लाह की शादी की जानकारी
अंजु ने पाकिस्तान जाने की बात की भनक अपने पति को भी नहीं लगने दी. हाल ही में अंजू का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें वो अपनी सोसाइटी से बैग लेकर बाहर जाती हुई दिख रही है. वहीं पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अंजू ने नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है. उसके निकाहनामा की तस्वीरें भी सामने आई हैं. इस बात की पुष्टि खुद मालकुंड डिवीजन के डीआईजी नासिर महमूद दस्ती ने की है.

अंजू और नसरुल्लाह ने निकाह की बात को बताया गलत
हालांकि निकाह की बात को अंजू और नसरुल्लाह ने इसे गलत बताया है. दोनों का कहना है कि हमने निकाह नहीं किया है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक डीआईजी नासिर महमूद दस्ती ने बताया कि अंजू ने अपना धर्म बदल लिया है, जिसके बाद अंजू ने अपना इस्लामिक नाम फातिमा रख लिया है. डीआईजी के मुताबिक अंजू और नसरुल्लाह की शादी जिला अदालत में 25 जुलाई हुई है.

Share:

अब बदल रही कश्मीर की तस्वीर! 33 साल बाद निकला 'ताजिया', इन रास्तों पर मुहर्रम जुलूस को मंजूरी

Thu Jul 27 , 2023
श्रीनगर: श्रीनगर में करीब तीन दशक से अधिक समय के अंतराल के बाद शिया समुदाय ने गुरुवार को गुरुबाजार से डलगेट मार्ग पर मुहर्रम जुलूस (Muharram procession) निकाला, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. जम्मू-कश्मीर ((Jammu and Kashmir) प्रशासन द्वारा अनुमति दिए जाने के बाद समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला. अधिकारियों ने व्यस्त लाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved