• img-fluid

    Vaccination: भारत में बच्चों के लिए एक और वैक्सीन! Johnson and Johnson ने मांगी ट्रायल की अनुमति

  • August 20, 2021

    नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) की तीसरी लहर की आशंका के बीच बच्चों की एक और वैक्सीन (Vaccination In India) का रास्ता खुल सकता है. फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson and Johnson) ने भारत में 12-17 साल की उम्र के बीच वैक्सीन के ट्रायल करने की अनुमति मांगी है.

    जॉनसन के अनुमति मांगने की खबर ऐसे समय में आई है जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि बच्चों के लिए विकसित किए जा रहे कोविड-19 टीके को लेकर जारी अनुसंधान के नतीजे अगले महीने आ सकते हैं. उन्होंने कहा था कि यह टीका ‘बहुत जल्द’ उपलब्ध हो सकता है.

    मांडविया ने कहा था, ‘ हमारा उद्देश्य प्रत्येक नागरिक का टीकाकरण करना है. भारत सरकार पहले ही जाइडस कैडिला और भारत बायोटेक को बच्चों के लिए कोविड-19 टीका विकसित करने के लिए अनुसंधान करने की अनुमति दे चुकी है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि उनके शोध के नतीजे अगले महीने आ जाएंगे. मुझे विश्वास है कि बच्चों के लिए टीके बहुत जल्द उपलब्ध होंगे.’


    उधर एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया भी कह चुके हैं कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के दो से 18 वर्ष आयु वर्ग के बीच दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षणों के आंकड़े सितंबर तक आ सकते हैं.

    जायडस कैडिला की जायकोव डी वैक्सीन पाइपलाइन में
    इससे पहले सूत्रों ने दावा किया था कि जायडस कैडिला (Zydus Cadila) की जायकोव डी वैक्सीन (Zycov-d Vaccine) को अनुमति दी जा सकती है. इस वैक्सीन का वयस्कों के साथ 12 से 18 साल के उम्र समूह के किशोरों पर भी इस टीके का परीक्षण किया गया है. बता दें डीएनए-प्लाज्मिड आधारित ‘जायकोव-डी’ टीके की तीन खुराकें होंगी.

    इसे दो से चार डिग्री सेल्सियस तापमान पर रखा जा सकता है और कोल्ड चेन की जरूरत नहीं होगी. देश के किसी भी हिस्से में जायकोव डी की खेप आसानी से पहुंचाई जा सकेगी. जैव प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत आने वाले उपक्रम जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (BIRAC) के तहत नेशनल बायोफार्मा मिशन (NBM) द्वारा टीके को सहयोग मिला है.

    Share:

    चेन्नई के सर्जन ने तैयार किया 3डी प्रिंटेड हार्ट वॉल्व डिजाइन

    Fri Aug 20 , 2021
    चैन्‍नई। मेड इन इंडिया (made in India) यानि हर सामान भारत में ही निर्मित हो इसी लक्ष्‍य को लेकर आज भारत में सबसे ज्‍यादा सामान का निर्माण किया जाने लगा। चाहे उद्योग से संबंधित हो दवाईयां, किन्‍तु चैन्‍नई के एक हार्ट सर्जन ने एक ओर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने भारत का पहला 3-डी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved