इंदौर। रेलवे (Railway) ने इंदौर (Indore) से राजस्थान (Rajastha) जाने वाले यात्रियों (Passengers) को एक नई सौगात देते हुए सप्ताह में 3 दिन सीधे जयपुर (Jaipur) के लिए स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाने की घोषणा की है। रेलवे ने इसका टाइम टेबल जारी कर दिया है, लेकिन ट्रेन कब से चलेगी इसकी तारीख तय नहीं की है। ट्रेन चलाने की मांग पिछले साल रेल अधिकारियों की मीटिंग में की थी। इसे अब मूर्त रूप दे दिया गया है।
रेलवे द्वारा जो टाइम टेबल जारी किया है उसके अनुसार इंदौर–जयपुर ट्रेन प्रति सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को शाम 7.20 बजे निकलेगी और रतलाम, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, अजमेर होते हुए जयपुर पहुंचेगी। हालांकि यह ट्रेन जयपुर में 10 मिनट रुकने के बाद सुबह साढ़े 7 बजे पास के खातीपुरा स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खातीपुरा से शाम 7 बजे निकलेगी और दूसरे दिन सुबह साढ़े 8 बजे इंदौर पहुंचेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved