• img-fluid

    किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों को एक और कामयाबी, हिजबुल मुजाहिदीन का तीसरा आतंकी गिरफ्तार

  • August 14, 2021

    जम्मू। जम्मू संभाग के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। कुछ दिन पहले ही इस समूह के दो आतंकी जिले में गिरफ्तार किए गए थे। बता दें कि शुक्रवार को पुलिस को इलाके में आतंकी के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस, सेना की 17-आरआर( राष्ट्रीय राइफल्स) और सीआरपीएफ की 52-बटालियन की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी अभियान के दौरान आतंकी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।


    गिरफ्तार आतंकी की पहचान  मुज़मिल हुसैन शाह पुत्र अब्दुल रशीद शाह के रूप में हुई है। आतंकी के पास से एक ग्रेनेड, एके-47 राइफल की एक मैगजीन और एके-47 के 30 कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। आतंकी से पूछताछ व आगे की कार्रवाई जारी है। इससे पहले जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था। दोनों ने हाल ही में आतंकवाद का रास्ता चुना था। इनकी पहचान यासिर हुसैन निवासी सोंदर दछन और उस्मान निवासी तांडर दछन के रूप में हुई।


    बता दें कि ये दोनों आतंकी 5 अगस्त को लापता हो गए थे। आतंकी तंजीमों में शामिल होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद से सुरक्षा एजेंसियां लगातार इन्हें ट्रैक कर रही थीं। इसी बीच 7 अगस्त को पता चला कि दोनों आतंकी हिजबुल में शामिल हो गए। 8 अगस्त को दछन वन क्षेत्र में इनकी मौजूदगी के बारे में इनपुट मिला। इसके आधार पर पुलिस, सेना की 17 आरआर(राष्ट्रीय राइफल्स) और सीआरपीएफ की 52-बटालियन ने ऑपरेशन शुरू किया। जंगल क्षेत्र में ऑपरेशन के दौरान दोनों आतंकियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। तलाशी के दौरान इनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

    Share:

    Twitter : कंपनी अब भारत में नहीं रखेगी कोई निदेशक, जानें फिर कौन संभालेगा जिम्मेदारी

    Sat Aug 14 , 2021
    न्यूयॉर्क। ट्विटर (Twitter) और भारत सरकार (Indian government) के बीच जारी विवाद के बीच कंपनी (Company) ने बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने अब भारत में किसी निदेशक को रखने का फैसला नहीं किया है। ट्विटर इंडिया (Twitter India) को अब एक ‘नेतृत्व परिषद’ द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसके प्रमुख अधिकारी ट्विटर को रिपोर्ट करेंगे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved