कोलकाता। बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी की सरकार को एक और बड़ा झटका लगा है। बंगाल के खेल राज्य मंत्री और पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रत्न शुक्ल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आज हावड़ा के टीएमसी जिला अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया। हालांकि लक्ष्मी रत्न अभी भी तृणमूल कांग्रेस से ही विधायक हैं।
पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले शुभेंदु अधिकारी ने ममता सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे। इनके अलावा भी टीएमसी के कई विधायक और समर्थक पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं।
टीएमसी का साथ छोड़ने वाले नेताओं का आरोप है कि जब से पार्टी में अभिषेक बनर्जी, प्रशांत किशोर का दबदबा बढ़ा है, पार्टी में सही से काम नहीं हो रहा है। हालांकि, बीते दिनों ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि कुछ लोगों को ले जाने से उनकी पार्टी पर असर नहीं पड़ेगा। बंगाल में टीएमसी की ही सरकार बनेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved