ग्वालियर । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजनीति (Politics) की चर्चा सिंधिया राजघराने (Scindia royalty) के बगैर पूरी नहीं हो सकती, अब इस राजघराने के सदस्य और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के पुत्र महानआर्यमन सिंधिया (Mahanaaryaman Scindia) सियासी मैदान की दहलीज (Threshold of political field) पर खड़े नजर आने लगे हैं। उनके 26वें जन्मदिन पर आयोजित समारोह ने तो कयासबाजी को भी पंख लगा दिए हैं।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महानआर्यमन अब 26 साल के हो गए हैं और उन्होंने पहली दफा ग्वालियर में अपना जन्मदिन मनाया। उनकी शिक्षा देहरादून दून स्कूल और अमेरिका के येल विश्वविद्यालय से हुई है। उन्होंने अभी हाल ही में अमेरिका से एमबीए किया है। कुल मिलाकर उनका ज्यादा वक्त ग्वालियर के बाहर ही बीता है।
ग्वालियर में बुधवार को महानआर्यमन के जन्मदिन के मौके पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जयविलास पैलेस में केक काटने का पूरे दिन दौर चला, आतिशबाजी भी हुई और प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से लोग भी यहां पहुंचे। यह जोरदार जलसा रहा।
महानआर्यमन के 26वें जन्मदिन के महा आयोजन को सियासी चश्में से भी देखा जा रहा है। राजनीतिक पंडित इस बात का अंदाजा लगाने से पीछे नहीं है कि अब जल्दी ही महानआर्यमन सियासी पारी की शुरुआत भी कर सकते हैं। जब महानआर्यमन से संवाददाताओं ने उनकी सियासी पारी को लेकर सवाल किया तो उनका जवाब था कि, मैं पहले लोगों से मिलूंगा, उनसे बात करुंगा और उसके बाद ही राजनीति में आने के बारे में सोचूंगा।
बीते कुछ सालों पर गौर करें तो महानआर्यमन सबसे ज्यादा अपने पिता ज्येातिरादित्य सिंधिया के वर्ष 2018 में हुए लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान शिवपुरी में नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने कई मंच भी साझा किए थे। इतना ही नहीं पिछले दिनों अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भी महानआर्यमन ग्वालियर के कई कार्यक्रमों में दिखे थे। अब उन्होंने अपना जन्मदिन ग्वालियर में मनाया। इसको लेकर लोग कयास लगा रहे हैं।
सिंधिया राजघराने के करीबी डॉ केशव पांडे का कहना है कि सिंधिया राजघराने के बगैर भारतीय राजनीति का इतिहास पूरा नहीं हो सकता। ग्वालियर की पहचान ही यह परिवार है। जहां तक परिवार के सदस्य महानआर्यमन के राजनीति में आने की बात है तो यह निर्णय तो सिंधिया परिवार ही करेगा।
आजादी के बाद की राजनीति पर गौर करें तो महानआर्यमन की परदादी विजयराजे सिंधिया, दादा माधवराव सिंधिया और अब पिता ज्योदिरादित्य सिंधिया के अलावा दादी यशोधरा राजे सिंधिया, वसुधरा राजे सिंधिया का सियासत में बड़ा कद है।
महानआर्यमन भले ही सियासी मैदान में सक्रिय न हों मगर सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय रहते हैं। साथ ही वे अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ खुले तौर पर खड़े नजर भी आते हैं। जब सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ी थी तब महानआर्यमन ने एक ट्वीट कर उनका समर्थन किया था और उनका वह ट्वीट खूब चर्चाओं में रहा था। उन्होंने लिखा था, मुझे अपने पिता पर खुद के लिए एक स्टैंड लेने पर गर्व है। विरासत से इस्तीफा देने के लिए साहस चाहिए। इतिहास खुद बोलता है। मेरा परिवार कभी सत्ता का भूखा नहीं रहा। हम भारत और मध्य प्रदेश में एक प्रभावशाली बदलाव करेंगे जहां हमारा भविष्य होगा।
कुल मिलाकर अब लगने लगा है कि सिंधिया राजघराने का एक और सदस्य सियासी मैदान की दहलीज पर आकर खड़ा है, बस इंतजार है कि वह इसमें प्रवेश कब करेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved