img-fluid

एलआईजी लिंक रोड पर छब्बू का एक और बचा मकान गिराया

December 07, 2020


इन्दौर। पिछले दिनों पुलिस, प्रशासन और निगम की टीम ने खजराना में बब्बू-छब्बू के आलीशान मकानों को तोडऩे का अभियान शुरू किया था। इसके साथ वहां दोनों के तीन से चार मकान तोड़े गए थे। इनमें एक आलीशान बंगला भी चर्चा में था, जिस पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे।
उक्त क्षेत्र में बब्बू-छब्बू के मकानों को ढहाने के बाद पुलिस और निगम अफसरों को जानकारी मिली कि एलआईजी लिंक रोड पर पेट्रोल पंप के समीप भी छब्बू का हजार स्क्वेयर फीट का मकान है, जो तल मंजिल पर ही बना है। इसके चलते आज सुबह निगम, प्रशासन और पुलिस की टीम वहां कार्रवाई के लिए जा पहुंची। निगम के अपर आयुक्त देेवेंद्रसिंह के मुताबिक मकान का सामान हटाने के बाद आधे घंटे में पोकलेन की मदद से पूरे मकान को ढहा दिया गया। कार्रवाई के दौरान वहां कोई भी मौजूद नहीं था और भनक लगने पर कल ही परिवार के लोगों ने वहां से सामान हटा लिया था। कार्रवाई के दौरान निगम, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद थे। पिछले दिनों इसी क्षेत्र में कुछ गुंडों के कब्जों को हटाने की कार्रवाई निगम, पुलिस विभाग और प्रशासन की टीमों द्वारा की गई थी।
भू-माफिया बब्बू-छब्बू की कुछ और सम्पत्तियों की हो रही है पड़ताल
भू-माफिया और धोखाधड़ी से जमीनें हथियाने वाले बब्बू-छब्बू के खिलाफ प्रशासन और पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। कादर कालोनी, अली कालोनी, दरगाह रोड सहित कई स्थानों पर बने मकान, दुकान और बंगलों को ढहाने के बाद पुलिस के खुफिया दस्तों द्वारा उनकी सम्पत्तियों की पड़ताल की जा रही है। बब्बू छब्बू और उनके रिश्तेदारों की सम्पत्तियों के मामले में कल भी छुट्टी के दिन निगम में कई दस्तावेज खंगाले जाते रहे, ताकि उन सम्पत्तियों का पता लगाया जा सके। आज भी सुबह एक मकान पर तोडफ़ोड़  के साथ बब्बू-छब्बू की फर्जी नामों से ली गई सम्पत्त्यिों के बारे में भी पुलिस अधिकारी अपने स्तर पर पड़ताल कर रहा है। बब्बू-छब्बू के साथ ही खजराना क्षेत्र के अन्य कुख्यात गुंडों और जमीन हथियाने वालों के खिलाफ आने वाले दिनों में कुछ बड़ी कार्रवाइयां हो सकती है। वहीं दूसरी और कुख्यात भू-माफिया मुश्ताक की भी कॉलानियों की गड़बड़ और कब्जों के मामले में पड़ताल की जा रही है।

Share:

KBC 11 के प्रतिभागी भावेश झा की अनुष्का शर्मा ने क्‍यों की तारीफ

Mon Dec 7 , 2020
एपिसोड कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में हॉट सीट पर आए नोएडा के भावेश कुमार झा इस समय सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। बॉलीबुड के शहनशाह अमिताभ बच्चन का शो छोटे परदे पर छाया हुआ है। इस शो को दर्शकों का लगातार प्यार मिल रहा है। टीआरपी चार्ट में भी यह टॉप 5 में बना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved