भोपाल: इन दिनों मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खिलाड़ी आईपीएल में धमाल मचा रहे हैं. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer), आवेश खान (Avesh Khan) जैसे खिलाड़ियों की सूची में शनिवार को एमपी के एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ गया. वो खिलाड़ी है दाहिने हाथ के बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar). पाटीदार के धुआंधार अर्धशतक के बदौलत ही आरसीबी 171 के आंकड़े तक पहुंच पाई. बता दें कि अपनी पारी में पाटीदार ने 5 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए. पाटीदार की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर सिर्फ उन्हीं की चर्चा हो रही है.
आरसीबी की पारी को संभालने लिए टीम के समर्थक उनको धन्यवाद कह रहे हैं. रजत पाटीदार का जन्म 1 जून 1993 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था. वो 1 बिजनेसमैन फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं. बता दें कि रजत 8 साल की उम्र से क्लब क्रिकेट खेल रहे हैं. छोटी सी उम्र में उनके दादा जी ने उनको क्रिकेट एकेडमी में भर्ती करवाया था. रजत ने अपने करियर की शुरुआत एक गेंदबाज के तौर पर की थी और अंडर फिफ्टीन खेलने के बाद उन्होंने बैटिंग पर ध्यान दिया.
अपने कोच के कहने पर उन्होंने बल्लेबाजी पर फोकस किया था. जो उनकी जिंदगी का अच्छा फैसला साबित हुआ. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनके पसंदीदा खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं और उन्हीं को देखकर उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था. हालांकि उनके अलग-अलग फॉर्मेट के अलग-अलग आइडल हैं. वो क्रिकेट के अलावा फुटबॉल को भी पसंद करते हैं.
उन्होंने 2015-16 रणजी ट्रॉफी में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने 8 जनवरी 2018 को 2017-18 जोनल टी 20 लीग में मध्य प्रदेश के लिए 20-20 की शुरुआत की थी. वो 2018-19 रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए आठ मैचों में 713 रन बनाकर टॉप-स्कोरर थे. अगस्त 2019 में, उन्हें 2019–20 दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया ब्लू टीम की टीम में शामिल किया था. फरवरी 2021 में, पाटीदार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा था. उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू 9 अप्रैल, 2021 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में किया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved