• img-fluid

    इन्दौर में 270 दर्शक क्षमता का एक और नया मल्टीप्लेक्स

  • August 17, 2021

    पश्चिमी क्षेत्र का पहला सिने स्क्वेयर… अक्षय कुमार की बेल बॉटम के साथ सिनेमा घरों का सन्नाटा टूटने की उम्मीद भी…
    इंदौर।  कोरोना (Corona) ने सबसे ज्यादा नुकसान पर्यटन (Tourism), होटल इंडस्ट्री (Hotel Industry) के अलावा सिनेमा इंडस्ट्री (Cinema Industry) का भी किया है। लॉकडाउन (lockdown) खत्म होने के बावजूद इंदौर के अधिकांश मल्टीप्लेक्स (Multiplex)  बंद ही पड़े हैं, क्योंकि कोई भी नई बड़ी फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई। अब 19 अगस्त को रिलीज हो रही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बेल बॉटम ( Bell Bottom) से मल्टीप्लेक्स (Multiplex) का सन्नाटा कुछ टूटने की संभावना है। वहीं इंदौर में पश्चिमी क्षेत्र, यानी एयरपोर्ट की तरफ पहली मल्टीप्लेक्स सिने स्क्वेयर भी 19 अगस्त से ही शुरू हो रहा है। 270 दर्शकों की क्षमता वाले इस मल्टीप्लेक्स में दो स्क्रीन रहेंगी।


    महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में कोरोना (Corona) के चलते मॉल, मल्टीप्लेक्स (Multiplex) की गतिविधियां अब धीरे-धीरे कर शुरू की जा रही हैं। इंदौर में हालांकि कुछ दिनों पूर्व ही 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दी गई, मगर एक भी बड़ी फिल्म रिलीज न होने के कारण अधिकांश सिनेमाघर बंद ही पड़े हैं, क्योंकि पुरानी फिल्मों को देखने इक्का-दुक्का दर्शक ही पहुंचते हैं। लिहाजा सिनेमा चलाना महंगा पड़ रहा है। इधर इंदौर के पुराने फिल्म वितरक और जानकार ओपी गोयल ने बताया कि एयरपोर्ट (Airport) मेन रोड पर कालानी नगर में नई तकनीक के साथ मल्टीप्लेक्स (Multiplex)  श्रेणी के दो स्क्रीन वाले सिने स्क्वेयर का शुभारंभ भी हो रहा है। इसके एमडी गिरीश सचदेव के मुताबिक 135-135 सीटों वाले दो स्क्रीन 19 अगस्त को बेल बॉटम और हॉलीवुड मूवी द कन्जुरिंग और डी कम्पनी के साथ शुरू किए जा रहे हैं। इस पूरे क्षेत्र के 7 किलोमीटर के दायरे में एक भी ऐसा मल्टीप्लेक्स (Multiplex)  नहीं है। यहां पर पर्याप्त पार्किंग, लिफ्ट, लाइट, साउंड और नए फर्नीचर के साथ इस मल्टीप्लेक्स (Multiplex) की सुविधा सिने दर्शकों को दी है और फूड झोन भी बनाया है, जहां दर्शकों को अपनी सीट पर ही हाइजिनिंग फूड उपलब्ध करवाया जाएगा। टिकट दर भी किफायती रखी गई है और ऑनलाइन टिकट बुकिंग की भी सुविधा दी गई है। उल्लेखनीय है कि इंदौर के सारे मल्टीप्लेक्स पूर्वी क्षेत्र में ही मौजूद हैं। यह सिने स्क्वेयर पहला मल्टीप्लेक्स (Multiplex) है, जो पश्चिमी क्षेत्र में बनाया गया है।

    Share:

    तालिबानियों का कहर! काबुल के पार्क में शरण ली हुई सैकड़ों महिलाएं लापता

    Tue Aug 17 , 2021
    नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) का कब्जा होने के बाद लगातार हैरतअंगेज खबरें और खौफनाक तस्वीरें आ रही हैं. ताजा मामले में काबुल के एक पार्क में छिपी सैकड़ों महिलाओं के लापता होने का दावा किया गया है. दिल्ली में रहने वाले अफगान मूल के एक नागरिक का कहना है सिटी के मशहूर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved