नई दिल्ली। मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp में एक नया फीचर आ रहा है जिसके बाद यूजर्स एप के लिए डिफॉल्ट थीम चुन सकेंगे। फिलहाल WhatsApp थीम यूजर्स की फोन की सेटिंग की थीम पर निर्भर रहता है लेकिन नए अपडेट के बाद ऐसा नहीं होगा।
इसे एक उदाहरण से समझें तो यदि फोन में डार्क मोड ऑन है तो व्हाट्सएप भी डार्क मोड ही काम करेगा, लेकिन नए अपडेट के बाद फोन की थीम डार्क होने के बावजूद व्हाट्सएप की थीम बदली जा सकेगी। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp के इस फीचर की टेस्टिंग एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.24.18.6 पर हो रही है।
फिलहाल यह बताना मुश्किल है कि इसका फाइनल अपडेट कब रिलीज होगा। WABetaInfo ने इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें ग्रीन कलर के साथ दो अलग-अलग थीम देखे जा सकते हैं। ग्रीन को ब्लैक से रिप्लेस किया जा सकता है। इसी तरह का एक फीचर पिछले महीने भी WhatsApp पर देखा गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved