नई दिल्ली: पेरिस पैरालंपिक 2024 (paris paralympics 2024) के तीसरे दिन भारत को पहला मेडल शूटर रुबीना फ्रांसिस (Shooter Rubina Francis) ने दिलाया है. रुबीना फ्रांसिस ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 इवेंट के फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. ये उनका पहला पैरालंपिक मेडल है. वहीं, पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के कुल 5 मेडल हो गए हैं. इनमें से 4 मेडल शूटिंग में आए हैं. रुबीना ने 211.1 अंक के साथ ये मेडल जीता है.
रुबीना फ्रांसिस फाइनल के स्टेज 1 के बाद तीसरे स्थान पर थी. उन्होंने इस स्टेज के 10 शॉट में कुल 97.6 (10.7, 10.3, 10.3, 9.7, 9.0, 8.4, 10.0, 9.8, 9.6, 9.8) का स्कोर किया. स्टेज 2 में रुबीना फ्रांसिस ने अपने शानदार खेल को जारी रखा. ये मेडल रुबीना फ्रांसिस के साथ-साथ भारत के लिए भी काफी ऐतिहासिक है. दरअसल, वह पिस्टल शूटिंग में पैरालंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं हैं.
मध्य प्रदेश के जबलपुर की पैरा पिस्टल शूटर रुबीना फ्रांसिस ने पिछले कुछ समय में भारत के लिए दमदार खेल दिखाया है. वह इससे पहले भी कई इवेंट में भारत का नाम रोशन कर चुकी है.इससे पहले रुबीना फ्रांसिस ने वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप- 2023 में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था. वह पैराशूटिंग वर्ल्ड कप में पी- 6 एयर पिस्टल मिश्रित टीम इवेंट में गोल्ड मेडल भी जीत चुकी है. बता दें कि रुबीना की मां सुनीता फ्रांसिस जबलपुर के प्रसूतिका गृह में नर्स हैं,वहीं उनके पिता साइमन मोटर मैकेनिक का काम करते हैं.
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत का खाता शूटर अवनि लेखरा ने खोला था. अवनि ने 10 मीटर एयर राइफल SH1 में गोल्ड मेडल जीता था. वहीं, मोना अग्रवाल ने इस इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसके बाद भारत के लिए तीसरा मेडल प्रीति पाल ने जीता. प्रीति पाल ने 100m T35 कैटेगिरी में देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. प्रीति पहली भारतीय एथलीट भी हैं जिन्होंने ट्रैक इवेंट में मेडल जीता. इसके बाद चौथा मेडल मनीष नरवाल ने दिलाया. मनीष नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved