• img-fluid

    लद्दाख एलएसी पर भारत की एक और बड़ी जीत

  • July 10, 2020

    गलवान घाटी के बाद अब पेनगोग के फिंगर 4 से भी चीनी सेना पीछे हटी

    लद्दाख। लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच कई वर्षों बाद खूनी झड़प के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात निर्मित हो गए थे, लेकिन अब भारत और चीन के बीच सड़क पर धीरे धीरे तनाव में एक के बाद एक कमी आती जा रही है। सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि लद्दाख एलएसी पर भारत को एक और कूटनीतिक जीत मिल जाने से हिंदुस्तानियों का सीना चौड़ा हो गया है। सूत्रों ने बताया है कि गलवान घाटी के बाद अब चीनी सेना ने पेनगोग झील से भी अपने कदम पीछे खींचने शुरू कर दिए हैं। सूत्रों ने यह भी बताया है कि चीनी सेना ने विवादित फिंगर 4 वाली विवादित जगह से आज पीछे हटना शुरू कर दिया है । खबरें यह भी आ रही है कि चीनी सेना ने भारतीय सेना और केंद्र की मोदी सरकार के दबाव में अपने तंबू तो उखाड़ लिया, वही झील में लगाई गई अपनी बड़ी-बड़ी वोटों को भी हटाना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं चीनी सेना ने अपने बुलडोजर और गाड़ियों को भी फिंगर 4 से पीछे की तरफ ले जाना शुरू कर दिया है। बैकफुट पर जाने को मजबूर की गई चीनी सेना की इस कार्रवाई पर भारतीय सैनिकों की पैनी नजर है। भारतीय सैनिक अब इस बात पर नजर गड़ाए हुए हैं कि लद्दाख की ऊंची चोटियों से चीनी सेना पीछे हट रही है या नहीं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के लेह लद्दाख दौरे के बाद चीन की जिनपिंग सरकार के साथ ही धोखेबाज चीनी सेना भी दबाव में आ गई थी और गलवान घाटी से दो-तीन किलोमीटर पीछे वापस जाने को मजबूर हो गई थी। गौरतलब है कि गलवान घाटी में हिंसा के दौरान भारत के 20 जांबाज जवान शहीद हुए थे, जबकि चीन के भी 43 से ज्यादा सैनिक मारे गए थे, लेकिन चीन की जिनपिंग सरकार ने अपने सैनिकों के मारे जाने की संख्या को अब तक छिपा करके रखा है, जिसको लेकर चीन में भी विरोध की आवाज उठने लगी है।

    Share:

    कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे के पिता रामकुमार ने एनकाउंटर को सही ठहराया

    Fri Jul 10 , 2020
    बेटे के अंतिम संस्कार में भी जाने से किया इनकार एनकाउंटर की खबर आते ही गांव वालों ने मनाया जश्न कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर के चौबेपुर थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले बहुचर्चित विकरू गांव में दबिश देने गए आठ पुलिसकर्मियों के नरसंहार के मास्टरमाइंड आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे के फिल्मी अंदाज में किए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved