इंदौर। भंवरकुआं पुलिस ने नकली खाद-बीज के मामले में कई लोगों को बेनकाब कर जेल पहुंचाया था, जिसकी जांच अभी तक चल रही है। एक और नकली खाद-बीज का माफिया पुलिस की गिरफ्त में आया है। बताया जा रहा है कि राजू चेचाणी ने इंदौर में कई एजेंटों को नकली खाद-बीज सप्लाय किया था। उसके बारे में पुलिस को तब पता चला जब पुलिस ने इंदौर में नकली खाद-बीज के नेटवर्क को ध्वस्त किया था।
पूर्व में पकड़ाए खाद-बीज माफिया अंकित मित्तल, अंकित गुप्ता, प्रवीण गर्ग, चिंटू गर्ग सहित कई लोगों ने राजू से माल लेना कबूल किया था। पुलिस कई दिनों से राजू की तलाश में लगी थी। लगातार उसके मोबाइल की लोकेशन निकाली जा रही थी। जैसे ही उसने मोबाइल चालू किया तो पुलिस की टीम उसके पीछे लग गई और चित्तौडग़ढ़ बायपास से उसे गिरफ्तार कर लिया। उससे भी पूछताछ में कई खुलासे होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved