• img-fluid

    कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत

  • May 23, 2023

    श्योपुर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से मंगलवार दोपहर चीते के एक शावक की मौत (death of a cheetah cub) हो गई है. यह शावक कूनो पार्क प्रबंधन (Kuno Park Management) की मॉनिटरिंग के दौरान बीमार मिला था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ जसवीर सिंह चौहान (PCCF Wild Life Jasveer Singh Chauhan) ने इसकी पुष्टि की है. नामीबिया (Namibia) से लाई गई मादा चीता ज्वाला (सियाया) ने बीते 24 मार्च को ही पार्क में 4 शावकों को जन्म दिया था. अब पार्क में अब कुल 17 चीते और 3 शावक बचे हैं. पिछले साल से अब तक 3 चीतों और एक शावक की मौत हो चुकी है.

    पता हो कि कूनो नेशनल पार्क से बीते दो माह के अंतराल में 3 चीतों की मौत के चलते मायूसी छाई हुई थी. इसी बीच सियाया (ज्वाला) ने बीती 24 मार्च को 4 शावकों को जन्म दिया था. मदर्स डे पर चारों शावक अपनी मां संग अठखेलियां करते नजर आए थे. इन तस्वीरों ने कूनो प्रबंधन से लेकर केंद्र सरकार तक को राहत पहुंचाई. मगर अब एक शावक की मौत ने प्रबंधन को चिंता में डाल दिया है.


    बता दें कि देश की धरती पर चीतों के इकलौते घर कूनो नेशनल पार्क में मदर्स डे पर सामने आए वीडियो में साफ तौर पर देखा गया कि किस तरह मादा चीता ज्वाला संग उसके 4 नन्हे शावक अठखेलियां कर रहे थे. कभी वे अपनी मां का दूध पीते नजर आ रहे थे, तो कभी आसपास चहलकदमी करते हुए दिखाई दे रहे थे.

    Share:

    मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा स्टेडियम, ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने माना, PM मोदी बॉस हैं

    Tue May 23 , 2023
    सिडनी: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सिडनी (Sydney) के ओलंपिक पार्क (Olympic Park) में आयोजित कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Australian Prime Minister Anthony Albanese) ने मौजूद भारतीयों को संबोधित (addressed to Indians) किया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का सिडनी के कुडोस बैंक एरिना (Kudos Bank Arena) में वैदिक मंत्रोच्चारण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved