• img-fluid

    चंद्रभागा से पागनीसपागा नदी किनारे तक एक और लेन बनेगी

  • February 11, 2024

    • संजय सेतु से चंद्रभागा तक सडक़ का काम पूरा होने के बाद अब दूसरे चरण की तैयारी
    • स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने किया क्षेत्र का दौरा, रहवासियों से करेंगे बातचीत

    इन्दौर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संजय सेतु से लेकर चंद्रभागा तक सडक़ का काम पूरा कर लिया गया है, लेकिन कुछ जगह सडक़ के हिस्से शेष रह गए हैं। दूसरी ओर अब स्मार्ट सिटी के अफसर इस सडक़ के दूसरे चरण में चंद्रभागा से पागनीसपागा तक सडक़ का एक और हिस्सा बनाने की तैयारी में हैं। जवाहर मार्ग से यातायात का दबाव कम करने के लिए शुरुआती दौर में सडक़ का यह प्लान तैयार किया गया था।

    स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संजय सेतु से लेकर चंद्रभागा तक सडक़ का निर्माण शुरू किया था और दो लेन की इस सडक़ के लिए करीब सवा सौ से ज्यादा बाधक निर्माण तोड़े गए थे। इस दौरान कुछ लोगों ने अपनी सहमति से बाधाएं हटा ली थीं तो कुछ जगह निगम को जेसीबी और पोकलेन का सहारा लेना पड़ा था। तय समय में सडक़ नहीं बन पाई, क्योंकि कई जगह बाधाएं बार-बार काम रोकती रही। अभी भी उक्त सडक़ की एक लेन में एक धर्मस्थल और तीन मकानों के हिस्से बाधक हैं, जिनको लेकर मामला न्यायालय में भी दायर हो चुका है। इसी के चलते सडक़ का कुछ हिस्सा आधा ही तैयार हो पाया है। इस सडक़ के दूसरे चरण के तहत चंद्रभागा से पागनीसपागा तक नदी किनारे के हिस्से में संजय सेतु पैटर्न पर ही सडक़ का निर्माण किए जाने की तैयारी है और इसका प्रस्ताव पहलं से ही मंजूर है। जवाहर मार्ग पर यातायात का दबाव सर्वाधिक रहता है, जिसके चलते निगम से लेकर यातायात पुलिस अब तक कई प्रयोग कर चुकी है। हाल ही में कुछ दिनों पहले जवाहर मार्ग के हिस्से को वन-वे किया गया है, मगर उसके बावजूद व्यवस्था में काफी सुधार और होना है।


    संजय सेतु से सीधे पागनीसपागा पहुंच सकेंगे
    स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक संजय सेतु से चंद्रभागा तक सडक़ का प्रथम चरण पूरा कर लिया गया है और अब दूसरे चरण का काम आने वाले दिनों में जल्द शुरू करने की तैयारी है। दूसरे चरण के तहत चंद्रभागा से पागनीसपागा तक नदी किनारों पर सडक़ की लेन बनाई जाएगी और यहां भी संजय सेतु पैटर्न पर ही काम होगा, ताकि नदी का हिस्सा भी प्रभावित ना हो। इसके निर्माण पर करीब 4 से 5 करोड़ की लागत आएगी और इसके लिए एजेंसी से जल्द ही काम शुरू कराया जाएगा।

    25 से 30 मकान हैं बाधक
    अधिकारियों के मुताबिक संजय सेतु की पार्ट-2 सडक़ में 25 से 30 मकानों की बाधाएं है, जिनके लिए पूरी टीम के साथ दौरा किया जा चुका है और साथ ही रहवासियों से भी इस मामले को लेकर चर्चा की जाएगी, ताकि रहवासी खुद अपने स्तर पर बाधाएं हटाने के लिए तैयार हो जाएं। इसके लिए आने वाले दिनों में सभी रहवासियों के साथ निगम और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की बैठक भी आयोजित कीजाएगी।

    Share:

    तालाब में चल रही थी खुदाई, अचानक प्रकट हुए सूर्य भगवान, बनेगा मंदिर

    Sun Feb 11 , 2024
    जमुई: बिहार में जमुई से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जमुई जिले के सिझौड़ी गांव में मंगलवार दोपहर एक तालाब की खुदाई JCB से चल रही थी. ग्रामीणों को तालाब की खोदाई के दौरान भगवान सूर्य की प्राचीन प्रतिमा मिली. अब इस मामले में बड़ी खबर सामने आई है. प्राप्त जानकारी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved