नागदा (प्रफुल्ल शुक्ला)। शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे उज्जैन जिला मुख्यालय से जारी संक्रमितों की सूची में नागदा का भी एक व्यक्ति शामिल है, इसे मिलाकर अब नागदा में अब तीन कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं। कल रात जारी सूची में महिदपुर क्षेत्र से एक साथ 10 कोरोना संक्रमितो के सामने आने के बाद नागदा प्रशासन कि चिन्ता बढ़ गई है। यदि टेस्टों की संख्या बढ़ाई जाती है तो नागदा मे संक्रमितों का आकड़ा अनुमान से कही अधिक ही होगा। कोरोना की इस तीसरी लहर से बचने के लिए लोगों का जागरूक होना बहुत जरूरी है। मास्क लगाना और भीड़ से बचना इसका एक महत्वपूर्ण उपाय है। एसडीएम आशुतोष गोस्वामी और सीएसपी मनोज रत्नाकर ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों से लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढऩे के चलते नागदा मे पहले से ही सख्ती और जागरूक करने के लिए रोको टोको अभियान के तहत प्रभावी कदम उठाए हैं।
दो बड़े आयोजन हो सकते हैं प्रभावित
14 जनवरी संक्रांति पर्व पर हिन्द सांस्कृतिक मंच के तत्वाधान मे शहर के मोदी खेल प्रशाल मे पतंग उत्सव के रूप मे बड़े आयोजन की तैयारियां चल रही है। इस बार इस आयोजन को मिनी मेले का रुप दिया जाकर पतंग उत्सव बड़े रूप मे मनाने की तैयारी कार्यक्रम संयोजक अजय सिंह शेखावत, मंच संयोजक पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत और अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल द्वारा कि जा चुकी है। इसी प्रकार 16 जनवरी से 18 जनवरी तक देशी खेल सांसद कप का आयोजन भी होने जा रहा है। इस आयोजन में विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग भाग लेने वाले हैं। 17 एवं 18 जनवरी दो दिनों तक स्कूली बच्चों के बीच सितोलिया, गिल्ली डंडा, बोरा रेस जैसे देशी खेलो कि प्रतियोगिता होना है। एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने बताया कि दोनों ही आयोजकों से बात की जा रही है। सम्भावित खतरे को देखते हुए आयोजन को फिलहाल टाल दिया जाए। कोरोना की इस तीसरी लहर का पहला असर इन दोनों आयोजन पर होता दिख रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved