img-fluid

खालिस्‍तानी निज्‍जर के मर्डर केस में एक और भारतीय अरेस्‍ट, चौथा आरोपी हत्या का साजिशकर्ता

May 12, 2024

नई दिल्‍ली(New Delhi) । खालिस्तानी (Khalistani)आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar)की हत्या(the killing) से जुड़े केस में कनाडा की पुलिस(canadian police) ने चौथे भारतीय को गिरफ्तार (Indian arrested)किया है। पुलिस ने शनिवार को कहा कि हत्याकांड में पकड़ा गया चौथा आरोपी हथियारों की तस्करी को लेकर पहले ही पुलिस की हिरासत में था, उस पर अब निज्जर की हत्या करने और साजिश रचने के नए आरोप लगाए गए हैं। कनाडा पुलिस इससे पहले तीन और भारतीयों को भी गिरफ्तार कर चुकी है।


कनाडाई पुलिस की जांच टीम इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम (आईएचआईटी) ने बताया कि उन्होंने अमनदीप सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उस पर फर्स्ट-डिग्री हत्या और कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश का आरोप लगाया है। इस संबंध में कनाडा पुलिस पहले ही करण बराड़, कमलप्रीत सिंह और करणप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है।

आईएचआईटी ने कहा कि ब्रैम्पटन, सरे और एबॉट्सफ़ोर्ड में रहने वाला 22 वर्षीय भारतीय युवक अमनदीप सिंह पहले से ही ओंटारियो में पुलिस की हिरासत में था। अब उस पर निज्जर की हत्या की साजिश में साथ देने का आरोप लगाया है। साथ ही अन्य तीन आरोपियों की तरह अमनदीप पर फर्स्ट डिग्री हत्या करने के संगीन आरोप भी हैं।

गौरतलब है कि हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। निज्जर भारत में वांटेड आतंकियों की 40 नामों की लिस्ट में शामिल था। जिस आधार पर कनाडाई सरकार ने भारत पर निज्जर की हत्या करने का आरोप लगाया।

निज्जर की हत्या को लेकर कनाडाई सरकार के आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में गिरावट भी देखी गई थी। भारत ने जस्टिन ट्रूडो सरकार से हत्याकांड में भारतीय संलिप्तता के सबूत मांगे हैं। ट्रूडो पर आरोप है कि वे कनाडा में भारत का नाम लेकर वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं।

Share:

बिजली-आटे के लिए POK में सड़कों पर उतरे लोग, पाकिस्तान के खिलाफ हल्ला-बोल

Sun May 12 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। पाकिस्तान (Pakistan)के कब्जे वाले कश्मीर (occupied kashmir) में महंगाई(Dearness) के कारण युद्ध जैसे हालत बने हुए हैं। यहां बिजली और आटे(electricity and flour) की कीमतों में इजाफा होने के बाद कश्मीरी जनता (kashmiri people)का धैर्य जवाब दे गया। लोगों ने शहबाज सरकार के खिलाफ सड़क पर उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved