• img-fluid

    JK से सामने आई एक और हेट स्‍टोरी, होली पर मिलने आई प्रेमिका को बॉयफ्रेंड ने उतारा मौत के घाट

  • March 11, 2023

    श्रीनगर। जौहर गनई और डॉक्टर सुमेधा शर्मा की हेट स्टोरी (hate story) ने हर किसी को हैरान कर दिया है। कॉलेज के दिनों के प्यार का अंत इस क्रूर हत्या के साथ होगा, शायद ही यह किसी ने सोचा हो। जी हां, सुमेधा हत्याकांड में यह बात सामने आई है तो वह आरोपी के साथ काफी लंबे समय से रिलेशनशिप (relationship) में थी। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सुमेधा और जौहर के बीच प्रेम संबंध काफी समय से था। उन्होंने जम्मू के एक डेंटल कॉलेज से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) किया था। सुमेधा इस वक्त एक अन्य कॉलेज से एमडीएस कर रही थी जो कि जम्मू-कश्मीर के बाहर स्थित है।

    होली की छुट्टी मिलने पर सुमेधा जम्मू गई हुई हुई थी। बीते 7 मार्च को वह जानीपुर पहुंची, जहां पर उसके प्रेमी जौहर का घर है। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई। यह मामला इतना आगे बढ़ा कि जौहर अपना आपा खो बैठा। उसने किचन में इस्तेमाल किए जाने वाला चाकू निकाला और उससे सुमेधा की क्रूर तरीके से हत्या कर दी। इतना ही नहीं, बाद में उसने उसी चाकू से खुद पर भी हमले किए। वह आत्महत्या (suicide) करना चाहता था मगर अपनी इस कोशिश में सफल नहीं हुआ।


    FB पोस्ट से सामने आया मामला
    इस मामले का खुलासा फेसबुक पोस्ट (facebook post) के जरिए हुआ। घटना की जानकारी सबसे पहले आरोपी के एक रिश्तेदार ने पुलिस को दी। उसने बताया कि जौहर गनई ने फेसबुक पर ऐसी पोस्ट लिखी है जिसमें उसने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की बात कही है। इसके पीछे उसने कुछ निजी कारण बताए हैं। इस तरह की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और जानीपुर स्थित जौहर के घर जा पहंची। घर में घुसने पर पुलिस ने देखा कि एक महिला का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है, जबकि आरोपी के पेट पर गंभीर चोटों के निशान थे। दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

    IPC की धारा 302 के तहत केस दर्ज
    महिला डॉक्टर का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, आरोपी शख्स की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है जो कि सरकारी मेडिकल कॉलेज जम्मू में भर्ती है। इस मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज हुआ है और घटना की जांच जारी है। वहीं, आरोपी और मृतका दोनों के परिजनों की ओर से इस मामले को लेकर अभी तक कोई सार्वजनिक बयान नहीं आया है। मृतका के पिता का नाम कमल किशोर शर्मा है जो तालाब तिल्लो (जम्मू) के रहने वाले हैं। वहीं, आरोपी डोडा जिले के भद्रवाह का निवासी है और उसके पिता का नाम महमूद गनई है। हालांकि, जौहर का परिवार इस वक्त पंपोश कॉलोनी में रहता है।

     

    Share:

    अमेरिकी खुफिया विभाग का बड़ा दावा, यूक्रेन युद्ध समाप्‍त करने परमाणु बम का इस्तेमाल कर सकते हैं पुतिन

    Sat Mar 11 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine) के बीच युद्ध (War) खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इसके बीच अब अमेरिकी खुफिया विभाग ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) अगर नहीं जीत पाते हैं तो वह इस युद्ध को खत्म करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved