img-fluid

राम भक्तों को एक और सौगात, अयोध्या में बनाया जाएगा न्याय पथ

March 17, 2023

अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में एक तरफ भव्य मंदिर का निर्माण चल रहा है. तो दूसरी तरफ करोड़ों रुपये की परियोजनाएं राम नगरी में परवान चढ़ रही है. जैसे-जैसे मंदिर का निर्माण आकार लेता बढ़ रहा है. वैसे-वैसे विकास की योजनाएं भी तीव्र गति के साथ संचालित है. अयोध्या में तेजी के साथ सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है. जिसमें मुख्य रुप से राम जन्म भूमि तक जाने के लिए पथों का निर्माण भी किया जा रहा है .

अभी तक अयोध्या में राम पथ भक्ति पथ और जन्मभूमि पथ बनाया जा रहा था. लेकिन अब राम भक्तों की सुविधा अनुरूप दो नए पथ का निर्माण भी किया जाएगा. जिसमें हनुमानगढ़ी के निकासी मार्ग से लेकर सुग्रीम किला तक जाने वाली सड़क को सुग्रीव पथ नाम से जाना जाएगा. तो दूसरी तरफ अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से लेकर रामपथ यानी श्रीराम अस्पताल तक के मार्ग को न्याय पथ के नाम से जाना जाएगा.


तेजी से पथों का निर्माण किया जा रहा
मंडला आयुक्त गौरव दयाल की माने तो अयोध्या में तेजी से पथों का निर्माण किया जा रहा है. राम पथ भक्ति पथ जन्मभूमि पथ के अलावा अयोध्या में दो नए पथ का निर्माण और किया जाएगा जिसमें से सुग्रीव पथ का डीपीआर बन चुका है जल्द ही निर्माण शुरू होगा इसके साथ न्याय पथ के लिए शासन को डीपीआर भेजा गया है.

2 नए पथ और अयोध्या में बनाए जा रहे
मंडला आयुक्त गौरव दयाल बताते हैं कि अयोध्या में इस समय राम पथ का निर्माण प्रगति पर है. इसके साथ ही राम जन्मभूमि पथ का निर्माण भी तेज गति के साथ चल रहा है. इसके अलावा भक्ति पथ का निर्माण चल रहा है. साथ ही धर्म पथ बनाया जा रहा है. जिसका टेंडर पास हो चुका है. इसके अलावा 2 नए पथ और अयोध्या में बनाए जा रहे हैं. जिसमें पहला है न्याय पथजो अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को राम पथयानी श्री राम अस्पताल तक आएगा और दूसरा सुग्रीव पथ है जो हनुमानगढ़ी के पीछे निकासी मार्ग से लेकर जन्मभूमि पथ को जोड़ेगा. जिसमें से एक का डीपीआर स्वीकृत हो चुका है और न्याय पथ का डीपीआर निर्माणाधीन है. जैसे ही स्वीकृत होगा काम शुरू हो जाएगा.

Share:

5 साल के बच्चे के ट्रेन से कटे एक हाथ और पैर

Fri Mar 17 , 2023
इंदौर। 5 साल के बच्चे के ट्रेन से हाथ और पैर कट गए। बच्चा केवल अपना नाम आकाश बता रहा है। बच्चे को मेघनगर से रेलवे पुलिस के जवान लेकर आए थे और उसे एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में भर्ती करा दिया, साथ में कोई न होने के कारण इंदौर पुलिस का एक सिपाही दिन-रात […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved