img-fluid

WhatsApp में आ रहा एक और मजेदार फीचर, बदलेगा फोटो सेंड करने का अंदाज

September 17, 2021

नई दिल्ली। WhatsApp अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। इसी कड़ी में कंपनी अब एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रही है। इस फीचर के रोलआउट होने के बाद यूजर अपने फोटो को तुरंत स्टिकर बना सकेंगे। WABetaInfo ने वॉट्सऐप में आने वाले इस नए फीचर की जानकारी दी।

फोटो अपलोड करने पर दिखेगा नया ऑप्शन
नए फीचर के रोलआउट होने के बाद यूजर्स को ऐप में नया फोटो अपलोड करने के बाद कैप्शन बार के बगल में नया स्टिकर आइकन दिखेगा। इस आइकन को सिलेक्ट करने पर वॉट्सऐप इमेज को फोटो की बजाए स्टिकर के तौर पर सेंड करेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो यूजर यह वेरिफाइ भी कर सकेंगे कि सेंड किया गया फोटो स्टिकर है या नहीं।


डेस्कटॉप यूजर्स के लिए आएगा फीचर
वॉट्सऐप में आने वाला यह नया फीचर अभी डिवेलपिंग फेज में है। कंपनी बहुत जल्द इसे वॉट्सऐप के डेस्कटॉप यूजर्स के लिए रोलआउट कर सकती है। वॉट्सऐप का यह फीचर अभी डेस्कटॉप के 2.2137.3 के बीटा वर्जन पर उपलब्ध है। WABetaInfo ने इस फीचर में कहा कि यह फीचर यूजर्स को तुरंत इमेज को स्टिकर में बदलने के सहूलियत देगा और इसके लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

ऐंड्रॉयड और iOS पर फीचर आने में लगेगे समय
WABetaInfo के अनुसार इस फीचर को अभी डेस्कटॉप के लिए ही डिवेलप किया जा रहा है। रिपोर्ट में यह भी कन्फर्म किया गया है कि कंपनी ने ऐंड्रॉयड और iOS के बीटा वर्जन के लिए इस फीचर पर अभी काम करना शुरू नहीं किया है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही इसके मोबाइल वर्जन पर काम शुरू कर सकती है।

Share:

अब एक Click पर मिलेगी विवादित संपत्ति की जानकारी

Fri Sep 17 , 2021
संपदा पोर्टल पर खसरा नंबर डालते ही कोई केस चल रहा है तो उसकी जानकारी दे देगा उज्जैन। जमीनी सौदों में अक्सर यह होता है कि विवाद छिपाए जाते हैं और बाद में लोग ठगी का शिकार होते हैं। इससे निपटने के लिए शासन द्वारा संपदा पोर्टल तैयार किया गया है जिसमें सभी संपत्तियों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved