img-fluid

ठग गोपाल जाट पर एक और जालसाजी का मुकदमा दर्ज

December 26, 2020

भोपाल। निशातपुरा थाना क्षेत्र स्थित करोंद कला गांव में सीलिंग की जमीन को खरीदने का अनुबंध कर एक जालसाज से कई लोगों से प्लॉट के नाम पर लाखों ठग लिए। फ रियादियों से आरोपी ने साल 2014 में प्लॉट देने का अनुबंध किया था, लेकिन आरोपी के खिलाफ अब जाकर मामला दर्ज हो सका है। वहीं एक अन्य मामला दो दिन पहले दर्ज हो चुका है। पुलिस के अनुसार रमेश चौबे पिता बाबूलाल चौबे (62) प्रेम नगर छोला में परिवार सहित रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि अपैल 2015 में गोपाल जाट नाम का व्यक्ति मिला और एक प्लॉट करोंद कला गांव में बताया था। 600 वर्गफ ीट के एक प्लॉट की कीमत उसने चार लाख रुपए निर्धारित की थी। मैंने अलग-अलग तारीख में उसे तीन लाख साठ हजार रुपए दे दिए। आरोपी ने कुछ ही महीने बाद प्लॉट की रजिस्ट्री कराने का झांसा दिया था। रमेश चौबे ने जब कई साल तक रजिस्ट्री नहीं हुई तो गोपाल जाट से अपने पैसे मांगना शुरू कर दिया। गोपाल ने जाट उन्हें न तो पैसे दिए और न ही प्लॉट की रजिस्ट्री कराई। पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि गोपाल जाट ने चंदन बाई नाम की महिला की जमीन को खरीदने के लिए 2014 में अनुबंध किया है। चंदन बाई की जिस जमीन के नाम पर गोपाल जाट ने कई लोगों से लाखों रुपए ठगे हैं, उक्त जमीन सीलिंग की जमीन है। चंदन बाई की उक्त जमीन को लेकर न्यायालय में मामला विचाराधीन है। चंदन बाई से गोपाल जाट ने जो अनुबंध किया था, उसके तहत न्यायालय से फैसला आने पर अगर जमीन चंदन बाई की होना पाई गई, तब वह खरीदेगा। लेकिन उसने लोगों को पूरी हकीकत नहीं बताई और लाखों की ठगी की है। पुलिस के पास गोपाल जाट की ठगी का शिकार हुए कुछ और लोग आए हैं, पुलिस उनके बयान और अनुबंध के दस्तावेजों की जांच के बाद मामला दर्ज करने की तैयारी में है। फि लहाल गोपाल जाट की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Share:

पुलिस की नाक के नीचे लाउंज में बिक रही थी अवैध शराब

Sat Dec 26 , 2020
आबकारी टीम ने छापा मारा तो एसआई से भिड़े क्लब मालिक भोपाल। चूनाभट्टी स्थित के-2 क्लब में बीती रात अवैध तरीके से शराब परोसी जा रही थी। क्रिस्मस पार्टी के नाम पर यहां खुलेआम नियमों की धज्जियां उढ़ाई जा रही थीं। नशे में धुत युवा तेज साउंड पर जमकर ठुमके लगा रहे थे। अवैध शराब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved