img-fluid

फरार केपी सिंह, उसके भाई भाभी पर एक और एफआईआर दर्ज

December 01, 2021

  • अनुबंध कर मेडिकल दुकान खुलवाई, लाखों का चूना लगा दिया, फरारी के दौरान सोशल मीडिया पर एक्टिव है आरोपी

इंदौर। शहर में सस्ती दवा देने का दावा करने वाले आरोग्य मेडिकल के केपी सिंह (KP Singh) उर्फ कुंवर पुष्पेंद्र (kuwar pushpendra) के खिलाफ कल रात तुकोगंज थाने (tukoganj police station) में जालसाजी का एक और मामला दर्ज हो गया। आरोप है कि उसने मेडिकल (medical) खुलवाकर एक व्यापारी को लाखों का चूना लगाया है। इस मामले में पुलिस (police) ने उसके भाई और भाभी को भी आरोपी बनाया है।


तुकोगंज पुलिस (tukoganj police) ने बताया कि शिवमसिंह चौहान (Shivamsingh Chouhan) निवासी क्लासिक पूर्णिमा स्टेट खजराना रोड की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है। केपी सिंह, भाई रूपेंद्रसिंह (rupendrasingh) और उर्वशी पति रूपेंद्रसिंह को इस मामले में आरोपी बनाया है। बताया जा रहा है कि शिवम से इन लोगों ने एक अनुंबध कर लाखों रुपए ले लिए। बाद में शर्तों का उल्लंघन किया और मेडिकल (medical) दुकान बंद हो गई। इससे पहले भी विजय नगर थाने (Vijay Nagar Police station) में तीनों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। केपी सिंह की ग्लेरियस ट्राइफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ऑक्सीजन लाइफ लाइन रिटेल लिमिटेड और शौर्यादित्य एडवरटाइजिंग (Glarys Trif India Pvt Ltd, Oxygen Life Line Retail Ltd, Shauryaditya Advertising) के खिलाफ करीब पांच शिकायतकर्ताओं ने कार्रवाई करवाई थी। आरोप था कि कंपनियों के संचालकों ने फ्रेंचाइजी देने का झांसा देकर कई लोगों से रुपए ऐंठे हैं। केपी सिंह सहित मामले में आरोपी बने उसके रिश्तेदार फरार बताए जा रहे हैं। हालांकि केपी सिंह फेसबुक पर अभी भी सक्रिय है। फरारी के दौरान भी वह कई पोस्ट शेयर कर रहा है। कुछ पोस्ट में वह बुरे दिनों की व्यथा भी डाल रहा है।

Share:

केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला! यूपी और हरियाणा से भी सस्ता हुआ दिल्ली में पेट्रोल

Wed Dec 1 , 2021
नई दिल्ली: बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता को बड़ी राहत मिली है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में पेट्रोल पर वैट घटा दिया है जिससे दिल्ली में पेट्रोल 8 रुपये सस्ता (Delhi Petrol Price) हो गया है. नई कीमत आज रात से लागू हो जाएगी. दिल्ली सरकार ने लिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved