भोपाल। आबकारी टीम के साथ अभद्रता करने वाले के-2 क्लब संचालक के खिलाफ पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस के आला अधिकारियों की कड़ी फटकार के बाद की गई है। पहले पुलिस ने केवल आवकारी निरीक्षक की शिकायत पर शासकीय कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया था। दोनों ही मामलों में पुलिस आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं कर सकी है।
जानकारी के अनुसार चूनाभट्टी स्थित के-2 क्लब में शुक्रवार को क्रिसमस की पार्टी आयोजित की गई थी। इस दौरान आबकारी टीम को सूचना मिली की क्लब में अवैध रूप से शराब पिलाने की सूचना मिली। टीम जब छापे के लिए मौके पर पहुंची तो उन्हें भीतर जाने से रोकने का प्रयास किया गया था। अंदर पहुंचने पर पुलिस को यहां से अवैध शराब मिली थी। नाच-गाना और समय के बाद भी पार्टी करने पर कलेक्टर ने बार का लायसेंस निलंबित कर दिया था। आबकारी एसआई चंदर सिंह ने चूनाभट्टी थाने में संचालक विवेक शिवहरे के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की शिकायत की थी, जिस पर विवेक पर केस दर्ज कर लिया गया। हालांकि स्थानीय पुलिस की नाक ने नीचे क्लब देर रात तक खुला था। जहां जमकर अवैध शराब परोसी जा रही थी। इसके बाद भी पुलिस ने इस मामले में शासकीय आदेश का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज नहीं किया था। सूत्रों की माने तो कार्रवाई में लेट लतीफी को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों ने प्रभारी को जमकर फटकार लगाई और मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। वहीं इस मामले में स्थानीय पुलिस की लापरवाही को लेकर आला अधिकारी कार्रवाई के इरादे में हैं।
—————————————-
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved