img-fluid

चीन का एक और कारनामा, पूरा किया दुनिया की सबसे लंबी एक्सप्रेस-वे टनल का काम

December 31, 2024

डेस्क: चीन लगातार अपने पहाड़ी इलाकों में विकास करने में जुटा हुआ है. इस बीच उसने नए साल से ठीक पहले एक ऐसा कारनामा किया है, जो आजतक दुनिया में कोई नहीं कर पाया है. दरअसल, उसने दुनिया की सबसे लंबी एक्सप्रेस-वे सुरंग को तैयार कर लिया है. ये शेंगली सुरंग तियानशान से बनाई गई है. इस टनल से उत्तर-पश्चिम चीन के शिंजियांग उइगर ऑटोनमस रीजन के दक्षिणी और उत्तरी हिस्सों को जोड़ने वाले एक नए शॉर्टकट के खुलने का मार्ग प्रशस्त हो गया. ये जानकारी चीन की सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने दी है.

मीडिया के अनुसार, 22.13 किलोमीटर लंबी शेंगली सुरंग का चीनी भाषा में अर्थ “विजय” है. इस सुरंग तियानशान पर्वत के मध्य भाग में सफर को आसान बनाएगी. यहां लोगों को एक से दूसरी जगह जाने में घंटों का समय लगता था. अब मात्र 20 मिनट में अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. सुरंग की डिजाइन डुअस डायरेक्शन की. ये चार लेन सुरंग है, जिसकी डिजाइन स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है. चाइना मीडिया ग्रुप ने सोमवार को बताया कि यह तियानशान पर्वत की सुदूर गहराई में, 3,000 मीटर से अधिक की औसत ऊंचाई पर स्थित है.


रिपोर्ट के अनुसार, पिछले चार सालों में 3,000 से अधिक मजदूरों ने हाई एल्टीट्यूड, कम-ऑक्सीजन वाले माहौल में लगातार काम किया है, जबकि कई भूवैज्ञानिक चुनौतियों और जोखिमों जैसे कि चट्टान के फटने और ढहने का सामना किया है. इस प्रोजेक्ट में गंभीर पर्यावरणीय परिस्थितियां और अधिक जटिल भूविज्ञान का सामना करना पड़ रहा है. आम तौर पर, पारंपरिक तरीकों का उपयोग करके सुरंग को पूरा करने में लगभग 72 महीने लगते हैं. हालांकि बिल्डरों ने इसे केवल 52 महीनों में सफलतापूर्वक पूरा कर लिया.

यह उरुमकी-यूली एक्सप्रेसवे का एक प्रमुख प्रोजेक्ट है, जो उत्तरी शिंजियांग में क्षेत्रीय राजधानी उरुमकी से दक्षिणी शिंजियांग में यूली काउंटी तक जाता है. एक्सप्रेसवे के 2025 में पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाने और यातायात के लिए खुल जाने की उम्मीद है. शिन्हुआ के अनुसार, दोनों स्थानों के बीच ड्राइविंग का समय लगभग सात घंटे से घटकर सिर्फ तीन घंटे रह जाएगा.

Share:

खुलासा: फिल्म भेड़िया के प्रमोशन के दौरान बुरी तरह से रोई थीं कृति सेनोन

Tue Dec 31 , 2024
मुंबई। बॉलीवुड की मोस्ट सक्सेसफुल एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने हाल ही में दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में हैरान कर देने वाला खुलासा किया. इस खुलासे में कृति ने बताया कि फिल्म भेड़िया (Film Bhediya) के प्रमोशन के दौरान वे क्यों रोई थीं. अपने छोटे से फिल्मी करियर में कृति सेनॉन ने बॉलीवुड को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved