• img-fluid

    कंझावला कांड में एक और चश्मदीद आया सामने? दिल्ली पुलिस ने नहीं सुनी थी उसकी बात

  • January 09, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi) । दिल्ली के कंझावला कांड (Kanjhawala incident) की जांच में अब एक और अहम जानकारी सामने आई है। घटना वाली रात जब 20 वर्षीय अंजलि सिंह बलेनो कार के नीचे को घसीटा जा रहा था तब एक डिलीवरी ब्वॉय ने उसे देख लिया था। उसने रोहिणी इलाके (Rohini locality) में पुलिस बूथ पर बैठे एक पुलिसकर्मी को इसके बारे में बताया भी था, लेकिन पुलिसकर्मी ने उल्टे उसके ऊपर तंज कसते हुए पूछा था कि वह तो सुरक्षित है। इसके बाद उसने डिलीवरी ब्वॉय को टरका दिया था।

    आज छह आरोपी पेश होंगे :
    छह आरोपियों की पुलिस हिरासत (police custody) सोमवार को पूरी हो रही है। पुलिस इन सभी को आज कोर्ट में पेश करेगी। इस दौरान पुलिस अपनी जांच के बारे में भी कोर्ट को जानकारी देगी। जांच से जुड़े वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच अब अंतिम चरण में पहुंच गई है।


    अवशेषों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट होगा
    पुलिस को कार के नीचे अंजलि के ब्लड के धब्बे और स्किन आदि मिले हैं। इन सभी को अंजलि से जोड़ने के लिए पुलिस डीएनए जांच का सहारा लेगी। इसके लिए अंजलि की मां और भाई-बहन के डीएनए नमूने लेकर एफएसएल को भेजे जाएंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस यह साबित करेगी कि अंजलि कार के नीचे फंसी थी और शव को कार से जौंती गांव तक घसीटा गया था।

    गौरतलब है कि, नए साल की देर रात को बलेनो कार सवार युवकों ने 20 वर्षीय एक युवती की स्कूटी को टक्कर मार दी थी। इसके बाद वह कार के नीचे फंस गई और कार सवार उसे करीब 12 किलोमीटर तक घसीटते ले गए थे। बाद में वह युवती कंझावला में एक सड़क पर वह निर्वस्त्र अवस्था में मृत पाई गई थी। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अब तक सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

    Share:

    कोरोना के बुरे दौर से गुजर रहा चीन, भारतीय जेनेरिक दवाओं की मांग बढ़ी

    Mon Jan 9 , 2023
    बीजिंग (Beijing)। भारत (India) में जेनेरिक दवाओं (generic medicines) को लेकर केंद्र सरकार (central government) ने काफी अभियान चलाए हैं इसी का नतीजा है कि देश में बड़े पैमाने पर जेनेरिक दवाओं की मांग काफी ज्यादा हो गई है। लेकिन अब भारतीय जेनेरिक दवाओं की मांग देश के बाहर भी होने लगी है। इन दिनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved