img-fluid

दुनिया में आ रही Covid-19 जैसी एक और महामारी, Bill Gates की चेतावनी से बढ़ गई टेंशन

February 20, 2022


वॉशिंगटन। दुनिया के शीर्ष अरबपतियों में शुमार माइक्रोसाफ्ट के संस्‍थापक बिल गेट्स ने चेतावनी दी है कि दुन‍िया में बहुत जल्‍द ही कोरोना जैसी एक और महामारी दस्‍तक दे देगी। बिल गेट्स ने यह भी माना कि कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार होने का खतरा नाटकीय रूप से कम हो गया है। उन्‍होंने कहा कि ऐसा इ‍सलिए हो रहा है, क्‍योंकि लोगों में इस वायरस के प्रति प्रतिरोधक क्षमता पैदा होती जा रही है।

सीएनबीसी को दिए इंटरव्‍यू में बिल गेट्स ने कहा कि भविष्‍य में आने वाली महामारी कोरोना वायरस परिवार के एक अलग रोगाणु से आ सकती है। हालांकि उन्‍होंने आशा जताई कि मेडिकल तकनीक में आए विकास की मदद से दुनिया इससे बेहतर तरीके निपट सकती है। हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि इसके लिए अभी से निवेश करना होगा। माइक्रोसाफ्ट के संस्‍थापक ने कहा कि कोरोना पिछले दो साल हमारे बीच है और इसका खराब असर अब कम हो रहा है।

‘वैश्विक आबादी में कुछ स्‍तर तक की इम्‍युनिटी पैदा हुई’
उन्‍होंने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्‍योंकि वैश्विक आबादी में कुछ स्‍तर तक की इम्‍युनिटी पैदा हो गई है। गेट्स ने कहा कि ताजा ओमीक्रोन वेरिएंट ने दिखा दिया है कि इसकी गंभीरता भी अब कम हो गई है। उन्‍होंने कहा कि जब वायरस फैलता है तो वह अपनी खुद की इम्‍युनिटी पैदा करता है। यह आदत विश्‍व समुदाय के महामारी निकलने में वैक्‍सीन की तुलना में ज्‍यादा कारगर साबित हुई है।


बता दें कि भारत में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं लेकिन ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट BA.2 ने चिंता बढ़ा दी है। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का सब-वेरिएंट BA.2 मूल वेरिएंट से भी ज्यादा तेजी से फैलने वाला है। अलग-अलग हुई स्टडी में यह बात सामने आई है। साथ ही स्टडी में इस बात का भी पता चला है कि ओमीक्रोन सब वेरिएंट BA.2 डेल्टा से भी खतरनाक हो सकता है। यह कोरोना की गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है। महामारी विज्ञानी एरिक फेंग ने कहा है कि इस वेरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है।

क्यों है बुरी खबर, BA.2 कितना घातक
सब वेरिएंट BA.2 को स्टील्थ ओमीक्रोन के रूप में भी जाना जाता है। इसके बारे में तीन महत्वपूर्ण बातें हैं, जिन्हें जापानी टीम ने पहचाना है। BA.2 गंभीर बीमारी पैदा करने में सक्षम है। इस पर हुई स्टडी को प्रीप्रिंट रिपोजिटरी BioRxiv पर पोस्ट किया गया है, हालांकि, इसकी अभी समीक्षा की जानी बाकी है। शोधकर्ताओं ने कहा कि BA.2 को Omicron सब वेरिएंट के रूप में जाना जाता है, लेकिन इसका जीनोम सिक्वेंसिंग BA.1 से काफी अलग है।

Share:

हरियाणा में 47मोस्ट वांटेड और जघन्य अपराध में शामिल अन्य 180 बदमाश भी गिरफ्तार

Sun Feb 20 , 2022
चंडीगढ़ । हरियाणा (Haryana) में संगठित अपराध से निपटने के लिए गठित स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गत वर्ष संगीन अपराधों में संलिप्त गिरोहों पर लगाम लगाते हुए 47 मोस्ट वांटेड (47 Most Wanted), 16 गैंगस्टर (16 Gangsters) और जघन्य अपराध में शामिल (Involved in Heinous Crime) 164 अन्य अपराधियों (164 other Criminals) को गिरफ्तार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved