• img-fluid

    क्रिकेट की पिच से सियासी मैदान में एक और एंट्री, दिनेश मोंगिया भारतीय जनता पार्टी में शामिल

  • December 28, 2021

    नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया मंगलवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। इस दौरान पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत किया। सियासी पारी को लेकर मोंगिया ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर पंजाब के लोगों की सेवा करना चाहता हूं। आज देश के विकास के लिए भाजपा से बेहतर कोई और पार्टी नहीं है।

    मोंगिया ने अपने करियर में 57 वन-डे और एक टी-20 मैच खेला। इसमें उन्होंने कुल 1268 रन बनाए। 1995-96 में डेब्यू करने वाले मोंगिया ने 2002 में गुवाहाटी में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 159 रनों की पारी खेलकर टीम में अपनी दावेदारी मजबूत की थी। 2003 में सौरव गांगुली की कप्तानी में वर्ल्ड कप का फाइनल खेला। 


    मोंगिया 2007 में आखिरी बार क्रिकेट के मैदान में पंजाब की तरफ से खेलते दिखे थे। लेकिन इंडियन क्रिकेट लीग में खेलने की वजह से बीसीसीआई ने उन पर बैन लगा दिया था। साल 2019 में 42 साल की उम्र में भारतीय ऑलराउंडर ने संन्यास ले लिया था।

    इसके साथी ही कांग्रेस के पूर्व विधायक फतेह बाजवा, अकाली दल के पूर्व विधायक गुरतेज सिंह गुढियाना, पूर्व सांसद राजदेव सिंह खालसा और पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट एडीसी (सेवानिवृत्त) एवं एडवोकेट मधुमीत ने भी दिल्ली में भाजपा का दामन थामा।

    Share:

    3 साल की बच्ची को थी खतरनाक बीमारी, भारत के डॉक्टरों ने कर दिया ऐसा चमत्कार

    Tue Dec 28 , 2021
    डेस्क: हैदराबाद के एक निजी अस्पताल द्वारा जेलस्टिक सीजर्स (Gelastic Seizures) से पीड़ित एक 3 वर्षीय बच्ची की एक दुर्लभ सर्जरी की गई, जिससे उसे अचानक हंसी आती थी. इस बीमारी में बिना किसी सही कारण या स्थिति के मरीज को हंसी आती है. गेलैस्टिक सीजर्स आमतौर पर बच्चों के अंदर देखने को मिलते हैं. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved