उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

उज्जैन में कोरोना से फिर एक मौत

उज्जैन। उज्जैन में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनलॉक के दौरान लगातार सरकारी गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध किया जा रहा है। इसके बावजूद सरकारी गाइडलाइन का पूरा पालन नहीं होने की वजह से उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी के कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी लगातार ऊपर जा रहा है। गुरुवार को यहां एक कोरोना पॉजीटिव रोगी की मौत हो गई।

आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना संक्रमित रोगी मिर्ची नाला क्षेत्र के रहने वाले 55 वर्षीय चक्की वाले के नाम से फेमस व्यक्ति की गुरुवार सुबह दुखद मौत हो गई। बताया जाता है कि उस व्यापारी के परिवार के कुछ और सदस्य भी पॉजिटिव हुए थे जिसके बाद उनका आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना की खबर मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। उज्जैन में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़ रहे हैं। बुधवार को यहां 34 कोरोना संक्रमित पाए गए थे। गुरुवार सुबह हुई व्यापारी की मौत के बाद यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 79 पर पहुंच गई है।
Share:

Next Post

न्यूजीलैंड मस्जिद हमले के आरोपी ब्रेंटन टैरेंट को उम्रकैद की सजा

Thu Aug 27 , 2020
न्यूजीलैंड में पिछले साल दो मस्जिदों में जुमे की नमाज के दौरान गोलीबारी करके 51 लोगों की हत्या के दोषी ब्रेंटन टैरेंट की सजा पर सुनवाई के दौरान कई पीड़ितों ने बेहद मार्मिक गवाही देते हुए उसे कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की अपील की थी। कोर्ट ने ऑस्ट्रेलियाई नागरिक टैरंट को 51 लोगों […]