नई दिल्ली। ठंड की आहट (Cold sound) के बीच एक और चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) दस्तक देने जा रहा है। पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी (East-central Bay of Bengal) के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना है, जिसके चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) में तब्दील होने का अनुमान है। ‘दाना’ 24 अक्टूबर की रात को पुरी और सागर द्वीपों के बीच ओडिशा-पश्चिम बंगाल (Odisha-West Bengal) के तटों पर पहुंचेगा। इस दौरान हवा की गति 100-110 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि इस तूफान के कारण 23 से 25 अक्टूबर तक दक्षिण बंगाल (South Bengal) के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। निम्न दबाव प्रणाली 22 अक्टूबर तक पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर और तीव्र हो सकती है, जो अगले दिन चक्रवाती तूफान में बदल सकती है।
24 अक्टूबर की रात और 25 अक्टूबर की सुबह के समय पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा व पश्चिम बंगाल के तटों को गंभीर चक्रवाती तूफान दाना के रूप में पार कर सकता है। इस दौरान हवा की गति 100-110 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है, जो बढ़कर 120 किलोमीटर तक प्रतिघंटा हो सकती है। मौसम विभाग ने मछुआरों को 23 से 25 अक्टूबर तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है। साथ ही, चेतावनी दी कि 23 अक्टूबर से ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों पर हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचने का अनुमान है। 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह तक हवा की गति बढ़कर 100-110 किलोमीटर प्रति घंटा और 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।
इन इलाकों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने 23 अक्टूबर को तटीय जिलों पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिमी मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। विभाग ने कहा कि 24 और 25 अक्टूबर को पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिमी मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और झाड़ग्राम में भारी से बहुत भारी बारिश होने और एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह भी कहा कि 24 और 25 अक्टूबर को कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, पुरुलिया और बांकुरा जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
‘100 फीसदी निकासी’ का प्लान तैयार
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) ने बंगाल की खाड़ी में आने वाले चक्रवाती तूफान के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में 14 टीम और ओडिशा में 11 टीम को तैनाती के लिए तैयार रखा है। सोमवार को राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (NCMC) की बैठक में कैबिनेट सचिव टीवी सोमनाथन को बताया गया कि सेना, नौसेना और तटरक्षक बल के अतिरिक्त बचाव एवं राहत दलों के साथ-साथ नौकाओं व विमानों को भी तैयार रखा गया है। इस बीच, ओडिशा सरकार ने दाना से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों से ‘100 फीसदी निकासी’ का प्लान बनाया है। दूसरे राज्यों के पर्यटकों और तीर्थयात्रियों से बुधवार सुबह तक पुरी शहर छोड़ने को कहा गया है। ओडिशा के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने भी आईएमडी के पूर्वानुमान को देखते हुए लोगों से 24 और 25 अक्टूबर को पुरी नहीं जाने की अपील की। मालूम हो कि पुरी में भगवान जगन्नाथ का मंदिर स्थित है, जहां देश भर से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री आते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved