नई दिल्ली। ग्रेटा इलेक्ट्रिक ने आज भारत में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Greta Harper ZX Series-I को 41999 हजार रुपए (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च कर दिया है।
स्कूटर को ऑप्शनल बैटरी और चार्जर की एक रेंज के साथ पेश कियाहै। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6 कलर ऑप्शन ग्रीन, जेट ब्लैक, ग्लॉसी ग्रे, मैजेस्टिक मैजेंटा, ट्रू ब्लू और कैंडी व्हाइट के साथ बाजार में उतारा गया है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन राइडिंग मोड्स ईको, सिटी और टर्बो मोड में पेश किया गया है। यह इको मोड में इसकी रेंज एकबार फुल चार्ज करने पर 100km है, हालांकि सिटी और टर्बो मोड में, इसकी रेंज 80 किमी और 70 किमी तक की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved