नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही घरेलू बाजार में अपनी सबसे सस्ती और मशहूर कार Alto के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इस साल दीवाली तक यह बिल्कुल नए फीचर्स के साथ ही नया इंजन और बेहतर डिजाइन के साथ आ रही है। लंबे समय से नई ऑल्टो की भारत में टेस्टिंग हो रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक नई ऑल्टो का डिजाइन और शेप पहले की तरह रह सकता है, जबकि इसमें फ्रंट पर नए ग्रिल और बंपर को जगह दी जा सकती है। इससे इस गाड़ी को नया लुक मिल सकता है।
इतना ही नहीं कंपनी नई Alto में 7 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो या ऐपल कार प्ले जैसे ऑप्शन दे सकती है। वहीं इसमें पॉवर विंडो, डुअल एयरबैग के साथ-साथ सीएनजी विकल्प भी आ सकता है।
नई मारुति ऑल्टो को लेटेस्ट जनरेशन सुजुकी हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है इससे ना केवल इसका भार कम हो जाएगा बल्कि इस कार का माइलेज पहले से और अधिक बढ़ जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved