नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) ने घोषणा की कि महाराष्ट्र (Maharashtra) के बारिश और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों (Rain and landslide affected areas) में जेईई-मेन्स के परीक्षा केंद्रों (JEE-Mains exam centers) तक पहुंचने में असमर्थ उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में बैठने का एक और मौका मिलेगा।
केंद्रीय मंत्री प्रधान ने ट्वीट कर कहा, महाराष्ट्र में भारी बारिश और भूस्खलन के मद्देनजर महाराष्ट्र के छात्रों की सहायता के लिए मैंने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को उन सभी उम्मीदवारों को एक और मौका देने की सलाह दी है जो जेईई (मुख्य)-2021 सत्र 3 के लिए परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में सक्षम नहीं हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि कोल्हापुर, पालघर, रत्नागिरी, रायगढ़, सिंधुदुर्ग, सांगली और सातारा के छात्र, जो जेईई (मुख्य) -2021 सत्र 3 के लिए 25 और 27 जुलाई को अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में असमर्थ हैं, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। उन्हें एक और मौका दिया जाएगा और तारीखों की घोषणा जल्द ही एनटीए द्वारा की जाएगी।
एनटीए ने शनिवार को अधिसूचना जारी कर कहा कि महाराष्ट्र में भारी बारिश और भूस्खलन को देखते हुए एनटीए ने उन सभी उम्मीदवारों को एक और अवसर देने का निर्णय लिया है, जिनके परीक्षा केंद्र कोल्हापुर, पालघर, रत्नागिरी, रायगढ़, सिंधुदुर्ग, सांगली और सातारा शहरों में हैं और जो जेईई (मुख्य) -2021 सत्र – 3 के लिए परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के कई इलाकों में बाढ़ और भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की चपेट में आने से कम से कम 76 लोगों की मौत हो गई, 38 अन्य घायल हुए हैंए जबकि 59 लोग लापता हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved