• img-fluid

    प्यारे मियां पर दर्ज हो सकता है धोखाधड़ी का एक और मुकदमा

  • September 17, 2020

    • फिल्म स्टार रजा मुराद के फर्जी हस्ताक्षर कर सोसायटी में बनाया था सदस्य

    भोपाल। नाबालिगों से यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां की मुश्किलें और बड़ती दिख रही हैं। फिल्म स्टार प्रजा मुराद ने उन पर स्वयं के फर्जी हस्ताक्षर करने के आरोप लगाए हैं। इस बात की लिखित शिकायत पूर्व में थाना श्यामला हिल्स में की जा चुकी है। वहीं कल श्यामला हिल्स थाने पहुंचे रजा मुराद ने बताया कि मैं न तो प्यारे मियां से कभी मिला हूं और न ही उन्हें जानता हूं। मैंने कभी भी उनके साथ कोई फ ोटो भी नहीं खिंचवाई है। प्यारे मियां की सोसायटी में मेरे नाम से जो हस्ताक्षर किए गए हैं, वह पूरी तरह से फ र्जी हैं। सोसायटी के कागजों में उर्दू में रजा नाम से हस्ताक्षर किए गए हैं। लोग मुझे इस नाम से नहीं, बल्कि रजा मुराद के नाम से जानते हैं और मैं इसी नाम से हस्ताक्षर भी करता हू्ं। पुलिस के बुलाने पर मैंने अपने बयान दर्ज करवा दिए हैं, साथ ही मेरे नाम से किए गए फ र्जी हस्ताक्षर की जांच के लिए शिकायत भी की है।
    उल्लेखनीय है कि प्रसिद्ध फि ल्म अभिनेता रजा मुराद ने बुधवार को यह बात मीडिया से चचाज़् करते हुए कही। वह श्यामला हिल्स थाने में बयान दजज़् कराने और फजीज़् हस्ताक्षर को लेकर शिकायत करने पहुंचे थे। दरअसल श्यामला हिल्स पुलिस ने प्यारे मियां के खिलाफ पिछले दिनों धोखाधड़ी का मामला दजज़् किया था। आरोप है कि प्यारे मियां ने अपने पारिवारिक सदस्यों के नाम पर एक वेलफेयर सोसायटी बनाई और इसी सोसायटी के माध्यम से मोबाइल कंपनी का टॉवर कालोनी में लगवाया। इसके बाद किराए के रूम में जो रकम मिली, वह सोसायटी के विकास में खचज़् करने के बजाए स्वयं ही उपयोग में ले लिया। इस सोसायटी में फिल्म अभिनेता रजा मुराद का नाम शामिल होने की बात सामने आई थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें बयान के लिए बुलाया था। अभिनेता मुराद ने पत्रकारों को बताया कि अंसल अपाटज़्मेंट में उनका फ्लैट है, लेकिन वह यहां कभी नहीं रहे, बल्कि फ्लैट किराए पर है। उन्होंने आगे बताया कि लेक व्यू इन्क्लेव वेलफेयर सोसायटी के वह सदस्य हैं और हर साल उसकी फीस भी जमा करते हैं, लेकिन प्यारे मियां की सोसायटी से उनका कोई लेना-देना नहीं है। मुराद ने कहा कि एक कलाकार होने के नाते उनसे रोजाना कई लोग मिलते और फोटो खिंचवाते हैं। ऐसे में कभी प्यारे मियां ने उनके साथ फोटो खिंचवाया हो, तो इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस सोसायटी के खाते में मोबाइल टॉवर का किराया जमा हुआ है, उसकी छानबीन होनी चाहिए।

    Share:

    ऐशबाग: नौकरी जाने का था तनाव, महिला ने लगा ली फांसी

    Thu Sep 17 , 2020
    लॉक डाउन के कारण बेरोजगार हो गई थी मृतका भोपाल। ऐशबाग इलाके में कल दोपहर को महिला ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका के घर से पुलिस को फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि पुलिस की प्रांरभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि महिला को बीते दिनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved