नई दिल्ली। हाल ही में टेलिकॉम कंपनियों ने प्री-पेड प्लान के दाम बढ़ाकर फोन पर बात करना महंगा कर दिया है। लेकिन, आम आदमी पर यह बोझ बढ़ाने के बाद कंपनियां एक और झटका देने की तैयारी है। रिपोर्ट के अनुसार, टेलिकॉम कंपनियां अब पोस्टपेड प्लान की कीमत बढ़ाने पर विचार कर रही हैं। संभावना जताई जा रही है ऐसा होने पर एयरटेल, वोडाफोन आइडिया की सेवा का उपयोग करने वाले पोस्टपेड ग्राहकों के लिए एक और परेशानी बढ़ने वाली है।
एयरटेल ने की थी शुरुआत
गौरतलब है कि दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया समेत जियो ने बीते महीने ही प्रीपेड टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी की थी। इसकी शुरुअता भारती एयरटेल के साथ हुई थी। एयरटेल ने प्रीपेड मोबाइल दरों को 20 से 25 फीसदी तक बढ़ाया, तो इसकी देखा-देखी वोडाफोन आइडिया ने भी टैरिफ 25 फीसदी तक महंगा कर दिया है। यही नहीं दोनों कंपनियों के टैरिफ बढ़ाने के बाद रिलायंस जियो भी इसमें शामिल हो गई और जियो के प्री पेड प्लान की कीमतों में 20 फीसदी इजाफा कर दिया गया।
अभी तक पोस्टपेड प्लान यथावत
प्रीपेड प्लान बढ़ने के बाद अब तक इन टेलिकॉम कंपनियों ने पोस्टपेड की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, रिपोर्ट की मानें तो टेलिकॉम कंपनियों ने पोस्टपेड ग्राहकों पर बोझ बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि लेकिन पोस्टपेड ग्राहकों पर कीमतों में बढ़ोतरी का फर्क कुछ कम पड़ने की संभावना है। इसकी वजह ये है कि पोस्टपेड यूजर्स आमतौर पर अपने प्लान को जारी रखते हैं। ऐसे में प्रीपेड सेग्मेंट में भी प्लान की कीमतें बढ़ने के आसार दिख रहे हैं।
विशेषज्ञों की क्या है राय
पोस्टपेड प्लान में बढ़ोतरी के संबंध में जारी की गई एक रिपोर्ट में विशेषज्ञों के हवाले से कहा गया है कि टेलिकॉम कंपनियां इस बात को लेकर खुले हैं कि वे अपने एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (एआरपीयू) के आंकड़े को बढ़ाना चाहते हैं। वर्तमान समय में वोडाफोन-आइडिया को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। जहां प्रीपेड टैरिफ बढ़ोतरी से कंपनियों को मदद मिली है, तो पोस्टपेड टैरिफ बढ़ोतरी केक के ऊपर एक चेरी के रूप में काम करेगी।
22 हजार करोड़ रुपये का रेवेन्यू मार्केट
रिपोर्ट के मुताबिक, पोस्टपेड मार्केट को रेवेन्यू के लिहाज से देखें तो यह करीब 22,000 करोड़ रुपये का है। पूरे टेलिकॉम सेक्टर के एक्टिव सब्सक्राइबर्स में करीब 5 फीसदी हिस्सा पोस्टपेड ग्राहकों का है और कंपनियों को 15 फीसदी रेवेन्यू पोस्टपेड सेगमेंट के जरिए ही आता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved