img-fluid

सऊदी अरब में बैन होने के बाद ‘सिंघम अगेन’ को एक और झटका, सिंगापुर में बैन !

November 01, 2024

मुंबई। अजय देवगन (Ajay Devgan) बाजीराव सिंघम बन सिनेमाघरों में वापस आए हैं। अजय देवगन और करीना कपूर खान (Ajay Devgan and Kareena Kapoor Khan) की मुख्य भूमिकाओं वाली यह बहुप्रतीक्षित फिल्म हिंदू महाकाव्य रामायण से प्रेरित है। सऊदी अरब में सिंघम अगेन पर प्रतिबंध लगाए जाने की खबर के बाद,एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सेंसर बोर्ड से परेशानी का सामना करने के बाद अजय देवगन-स्टारर सिंघम अगेन को सिंगापुर में स्थगित कर दिया गया है।

इस दिन सिंगापुर में रिलीज होगी फिल्म
रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘सिंघम अगेन’ को एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया गया है और अब इसके 7 नवंबर 2024 को रिलीज होने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक, सेंसर बोर्ड की प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं होने के कारण अजय और करीना की फिल्म की रिलीज डेट में देरी हुई है। बताया गया है कि सिंगापुर सेंसर बोर्ड फिल्म रिलीज को लेकर काफी सख्त है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंगापुर सेंसर बोर्ड बहुत सख्त और खास है और इस तरह से व्यवहार करने के लिए जाना जाता है। अतीत में भी कई फिल्मों को इसी तरह से नुकसान उठाना पड़ा है।



सऊदी अरब में फिल्म पर रोक
वहीं, इससे पहले खबर आई थी कि ‘सिंघम अगेन’ पर सऊदी अरब में प्रतिबंध लगा दिया गया है। सिंघम अगेन को धार्मिक संघर्ष के चित्रण के कारण सऊदी अरब में प्रतिबंधित कर दिया गया है। अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ को कई कारणों से सऊदी अरब में प्रतिबंधित कर दिया गया है। जहां एक ओर धार्मिक संघर्ष के कारण पहली फिल्म को वहां रिलीज नहीं किया जाएगा, वहीं दूसरी फिल्म को समलैंगिक संदर्भों के कारण प्रतिबंधित किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन की रिलीज को एक अरब देश में धार्मिक संघर्ष के चित्रण के कारण रोक दिया गया है।

‘भूल भुलैया 3’ से ‘सिंघम अगेन’ की टक्कर
आज ‘सिंघम अगेन’ रिलीज हो चुकी है, जिसकी टक्कर बॉक्स ऑफिस पर अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी कार्तिक आर्यन अभिनीत ‘भूल भुलैया 3’ से है। कार्तिक आर्यन अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रूह बाबा की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस आगामी हॉरर कॉमेडी को भी अरब राष्ट्र में प्रतिबंधित कर दिया गया है। ऐसा समलैंगिक संदर्भों के कारण हुआ है जिसके कारण सऊदी सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है। कार्तिक इस फिल्म में त्रिप्ति डिमरी के साथ रोमांटिक भूमिका में हैं। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और विद्या बालन फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं।

फिल्म की कहानी और कलाकार
रोहित शेट्टी निर्देशित ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन डीसीपी बाजीराव सिंघम की भूमिका में हैं। करीना कपूर उनकी ऑन-स्क्रीन पत्नी अवनी कामत की भूमिका में हैं, जिनका अपहरण हो जाता है और बाजीराव उन्हें बचाते हैं। ‘सिंघम अगेन’ 2014 में आई ‘सिंघम रिटर्न्स’ का सीक्वल है, जिसमें अजय और करीना मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। अर्जुन कपूर फिल्म में एक खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं।

Share:

अमेरिकी चुनाव के बीच डोनाल्‍ड ट्रंप ने दी दीपावली की बधाई

Fri Nov 1 , 2024
अचानक क्‍यों आई बांग्‍लादेशी हिन्‍दुओं की याद? अमेरिका में 5 जून को राष्‍ट्रपति चुनाव होने हैं. कमला हैरिस भारतीय मूल की हैं. ऐसे में ट्रंप भी दिवाली के मौके पर अमेरिका में मौजूद हिन्‍दू आबादी को लुभाने की कोशिश में जुटे हैं. यही वजह है कि अगस्‍त में जब बांग्‍लादेश में हिन्‍दुओं पर हमले हुए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved