img-fluid

‘ड्रैगन’ को लगा एक और झटका, Apple की भारत में खुलेगी एक और फैक्ट्री

March 24, 2023

नई दिल्ली: मैन्युफैक्चरिंग और बिजनेस दोनों मोर्चो पर चीन को लगातार झटके लग रहे हैं. अमेरिकी कंपनियां लगातार अपना कारोबार चीन से समेटकर दूसरे देशों की ओर से मूव कर रही हैं. मौजूदा समय में अमेरिकी कंपनियों का फेवरेट डेस्टिनेशन भारत बना हुआ है. ऐप्पल तो जैसे अपना पूरा कारोबार ही चीन से निकालकर भारत में लाने का मन बना चुकी है. ऐप्पल की ताइवानी सप्लायर कंपनी भारत में एक और फैक्ट्री डालने के लिए जमीन की तलाश रही है. इस नई फैट्री में नए आईफोन असेंबल होंगे. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कौन सी कंपनी कहां पर फैक्ट्री खोलने जा रही है.

6 महीने पहले डाली थी पेगाट्रॉन ने डाला था प्लांट
ऐप्पल इंक की ताइवानी सप्लायर पेगाट्रॉन कॉर्प एक और फैक्ट्री भारत में खोलने जा रही है. वास्तव में ऐप्पल अपनी चीन से निर्भरता कम कर रही है, जिसकी वजह से उसकी स्पलायर कंपनियां भारत की ओर मूव कर रही हैं. करीब 6 महीने पहले पेगाट्रॉन ने तमिलनाडु राज्य में दक्षिणी शहर चेन्नई के पास दूसरी फैक्ट्री खालने की योजना पर काम कर रहा है. इससे पहले पेगाट्रॉन ने 150 मिलियन डॉलर का निवेश किया था. नई फैक्ट्री में नए आईफोन को असेंबल करने का काम किया जाएगा. इस बारे में पेगाट्रॉन ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है, लेकिन इतना जरूर कहा है कि प्रोपर्टी का एक्विजिशन का खुलासा नियमों के आधार पर किया जाएगा. ऐप्पल की ओर से किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है.


एक साल में 9 बिलियन डॉलर के फोन का निर्यात
भारत को Apple के लिए अगले ग्रोथ फ्रंटीयर के रूप में देखा जा रहा है. इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के अनुसार, अप्रैल 2022 और फरवरी 2023 के बीच भारत से लगभग 9 बिलियन डॉलर के स्मार्टफोन का निर्यात किया गया है, जिसमें iPhones की हिस्सेदारी 50 फीसदी से ज्यादा थी. रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट ने कहा कि पेगाट्रॉन मौजूदा समय में भारत में सालाना आधार पर ऐप्पल के आईफोन उत्पादन का 10 फीसदी हिस्सा है.

पहले से थोड़ी छोटी होगी फैक्ट्री
अमेका और चीन के बीच चल रही टेंशन की वजह से होने वाले संभावित नुकसान से बचने के लिए Apple और उसके मेन सप्लायर प्रोडक्शन को चीन से दूर ट्रांसफर कर रहे हैं. लीज पर दूसरी पेगाट्रॉन फैसिलिटी शुरू करने की बातचीत चल रही है और यह चेन्नई के पास महिंद्रा वर्ल्ड सिटी के अंदर स्थित होगी, जहां कंपनी ने सितंबर 2022 में पहले प्लांट का उद्घाटन किया था. जानकारी के अनुसार पेगाट्रॉन की दूसरी फैक्ट्री पहले वाली से थोड़ी छोटी हो सकती है. ऐप्पल इंक ने भारत पर बड़ा दांव लगाया है. ऐप्पल ने 2017 में विस्ट्रॉन और बाद में फॉक्सकॉन के माध्यम से देश में आईफोन असेंबलिंग शुरू की थी.

बाकी कंपनियों को भी मिल रही मंजूरी
भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है, जहां Apple की योजना iPad टैबलेट और AirPods को असेंबल करने की भी है. भारत के कर्नाटक राज्य ने कहा कि इस सप्ताह उसने फॉक्सकॉन द्वारा 968 मिलियन डॉलर के निवेश को मंजूरी दे दी है, जिससे 50,000 नौकरियों का सृजन हुआ है. पिछले हफ्ते, रॉयटर्स ने बताया कि फॉक्सकॉन ने क्रांट्रैक्ट जीतने के बाद ऐप्पल के लिए वायरलेस इयरफोन बनाने के लिए भारत में 200 मिलियन डॉलर का कारखाना बनाने की योजना बनाई है. यह पहले से ही तमिलनाडु में स्थित अपने प्लांट में कुछ आईफोन मॉडल्स को असेंबल करती है.

Share:

संसद भवन से विजय चौक तक पैदल मार्च निकाला मलिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में विपक्षी सांसदों ने

Fri Mar 24 , 2023
नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मलिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) के नेतृत्व में (In Leadership) विपक्षी सांसदों (Opposition MPs) ने शुक्रवार को (On Friday) संसद भवन से विजय चौक तक (From Parliament House to Vijay Chowk) पैदल मार्च निकाला (Took Out March on Foot) । इस मार्च में 14 विपक्षी दल के नेताओं ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved