img-fluid

चिराग पासवान को एक और झटका, 12 जनपथ स्थित सरकारी बंगला खाली करने का दिया आदेश

August 10, 2021

नई दिल्ली. लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष पद से बेदखल किए जाने के बाद जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) को एक और बड़ा झटका लगा है. चिराग पासवान को 12 जनपथ स्थित सरकारी बंगला (Government Bungalow) खाली करना पड़ सकता है. केंद्र सरकार ने चिराग को अपने पिता रामविलास पासवान के सरकारी बंगले को खाली करने का आदेश दिया है.

दरअसल, रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) पिछले कई सालों से 12 जनपथ स्थित इस सरकारी बंगले में ही रह रहे थे. पिछले साल उनका निधन हो गया. ऐसे में सरकार ने चिराग को 12 जनपथ स्थित उनके पिता के नाम से आवंटित सरकारी बंगले को खाली करने का आदेश दिया है. शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले संपदा निदेशालय ने 14 जुलाई को बंगला खाली करने का नोटिस दिया है.


हालांकि, चिराग पासवान ने बंगला खाली करने लिए शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय से कुछ और समय की मांग की थी, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली. चिराग पासवान ने निदेशालय से यह सवाल किया था कि क्या वह पिता की मृत्यु की पहली बरसी तक 12 जनपथ स्थिति मौजूदा सरकारी बंगला अपने पास रख सकते हैं? अब इस आदेश के बाद ऐसा लग रहा है कि केंद्र ने चिराग पासवान की मांग को ठुकरा दिया है.

कई मंत्रियों के पास अभी तक आवास नहीं
मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कई मंत्रियों के पास मंत्रियों वाला बंगला अभी तक नहीं है. ऐसे में कई मंत्रियों की नजर लुटियन्स जोन में बने इस सरकारी बंगले पर है. वहीं, चिराग पासवान के चाचा और राम विलास पासवान के भाई केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने यह बंगला लेने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि इससे जनता में गलत संदेश जाएगा. हालांकि, चिराग पासवान को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाकर पशुपति कुमार पारस यह साफ कर चुके हैं कि रामविलास पासवान की बनाई पार्टी में चिराग के लिए अब कोई स्थान नहीं है. LJP पर अधिकार को लेकर चाचा और भतीजा आमने-सामने हैं.

Share:

सदन में सांसदों के अबसेंट रहने पर PM मोदी सख्त, बिल पेश होते समय गायब रहे MP की मांगी लिस्ट

Tue Aug 10 , 2021
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के सांसदों को सख्त संदेश दिया है. पीएम ने स्पष्ट किया है कि सांसदों को हर हाल में सदन में मौजूद रहना होगा. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने सभी पार्टी सांसदों से कहा है कि वो सदन की कार्यवाही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved