भोपाल। साल के आखिर में होने वाले चुनाव (Election) से पहले नेताओं का दल-बदल जारी है। कल ही बीजेपी (BJP) से कांग्रेस में आए वीरेंद्र रघुवंशी, भंवर सिंह शेखावत, अंशु रघुवंशी (Virendra Raghuvanshi, Bhanwar Singh Shekhawat, Anshu Raghuvanshi) के बाद आज बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है। इस बार ग्वालियर-चंबल संभाग से भिंड (Bhind Bjp Leader Vinod Sharma) बीजेपी के कद्दावर नेता विनोद शर्मा ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया है। बताया जा रहा है कि पार्टी से नाराज होकर विनोद शर्मा ने इस्तीफा दिया है और वे अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता लेने के लिए भोपाल रवाना हो चुके हैं।
कल 2 सितबंर को भी बीजेपी के नौ कद्दावर नेताओं ने बीजेपी को छोड़ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस में अपनी आस्था जताई थी. इन्हें पीसीसी चीफ कमलनाथ द्वारा शनिवार को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. इन नौ नेताओं में भोपाल से पूर्व विधायक उमाशंकर गुप्ता के भांजे सहित एक वर्तमान विधायक और 7 अन्य नेता शामिल हैं. बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. मध्यप्रदेश बीजेपी के नौ नेताओं ने आज बीजेपी को छोड़ कांग्रेस का दामन थामा है. इन नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सदस्यता ग्रहण की है. बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले कोलारस से बीजेपी विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, भोपाल से पूर्व विधायक उमाशंकर गुप्ता के भांजे सहित नौ लागोां ने आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है.
इन नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन
इन नेताओं में भंवर सिंह शेखावत पूर्व विधायक बीजेपी जिला धार, चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुड्डू राजा जिला सागर, दो बार झांसी से सांसद रहे सुजान सिंह बुंदेला के पुत्र. वीरेंद्र रघुवंशी बीजेपी विधायक कोलारस जिला शिवपुरी, छेदीलाल पांडे शिवम पांडे कटनी, अरविंद धाकड़ शिवपुरी, सुश्री अंशु रघुवंशी गुना, डॉ केशव यादव भिंड, डॉ आशीष अग्रवाल गोलू भोपाल बीजेपी के पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता के भांजे, महेंद्र प्रताप सिंह नर्मदापुरम शामिल हैं.
पांच सितंबर को चुनाव आयोग की टीम करेगी पहली बैठक
चुनाव आयोग की टीम द्वारा पांच सितंबर को भोपाल के मिंटों में हॉल में पहली बैठक की जाएगी. इस दौरान जिलों में चुनाव की तैयारियों, कानून व्यवस्था, मतदाता सूची सहित और विषयों को लेकर सभी कलेक्टरों, भोपाल-इंदौर के पुलिस कमिश्ररों और सभी जिलों के एसपी और आईजी के साथ चर्चा करेगी.दौरे के अगले दिन छह सितंबर को मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, डीजीपी सुधीर कुमार के अलावा अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा और सामान्य प्रशासन के साथ बैठक होगी.
एमपी में कब लागू होगी आचार संहिता
बता दें कि चुनाव आयोग की टीम बीजेपी-कांग्रेस के अलावा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा करेगी. इस दौरान मतदाता सूची,मतदान केन्द्र सहित अन्य विषयों पर सुझाव लेने और उनकी शिकायतों को दूर करने की कोशिश की जाएगी. बता दें कि 31 अगस्त को मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए आवेदन लेने काम पूरा हो जाएगा. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन चार अक्टूबर को है.माना जा रहा है कि 4 अक्टूबर के बाद कभी भी प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लगाई जा सकती है.
बीजेपी दूसरी सूची जल्द
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए BJP की ओर से 39 नामों के साथ उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद अब दूसरी लिस्ट का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. दूसरी लिस्ट में शामिल करने वाले नामों को लेकर मंथन जारी है। माना जा रहा है कि दूसरी लिस्ट में 66 सीटों के लिए BJP उम्मीदवारों के लिए नामों की घोषणा कर सकती है. इस लिस्ट में ऐसे लोगों के शामिल हो सकते हैं जिस सीट पर एक नहीं बल्कि दो या तीन दावेदार हैं. यानी पार्टी उम्मीदवारों को मनाकर नाम तय करेगी और फिर लिस्ट जारी करेगी. पहली लिस्ट में पार्टी ने ऐसी सीट से उम्मीदवारों की घोषणा की थी जहां पार्टी की पकड़ कमजोर है और वह सीट BJP के हाथ में नहीं है. हालांकि, उसमें भी कुछ सीटें ऐसी थी, जहां पर वर्तमान में BJP से विधायक नहीं है लेकिन उस सीट का जिक्र नहीं था.
कांग्रेस में मंथन का दौर जारी
वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में अब तक अधिकृत सूची जारी नहीं हुई है. अब उम्मीदवारों के नाम को लेकर कांग्रेस के अंदर मंथन का दौर तेज हो चला है। कांग्रेस के अंदर 2 सितंबर से लेकर 5 सितंबर तक मैराथन बैठकों का दौर चलने वाला है. इसमें उम्मीदवारों के नाम को लेकर फैसला लिया जाएगा. कांग्रेस पार्टी की इन बैठकों में प्रदेश के नए प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह शामिल हो रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved