लखनऊ। कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में 9 पुलिसकर्मियों के नरसंहार मामले में फरार आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे की तलाश में यूपी पुलिस 5 दिनों से देश के 6 राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है, फिर भी उसे दुबे को पकड़ पाने में अभी तक असफलता ही हाथ लगी है। लेकिन सूत्रों के हवाले से अब खबर आई है कि कानपुर में नरसंहार मामले में यूपी एसटीएफ को आज एक और बड़ी सफलता मिल गई है। बताया गया है कि दबिश के दौरान एक अज्ञात स्थान से फरार गैंगस्टर दुबे का एक और 25,000 इनामी साथी जहान यादव को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। इस बीच खबर यह भी है कि यूपी एसटीएफ ने आज सुबह हमीरपुर में मुठभेड़ के दौरान एनकाउंटर किए गए विकास दुबे के चचेरे भाई व 50 हजार इनामी आरोपी अमर दुबे के माता-पिता और पत्नी को भी गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। इसके अलावा कानपुर पुलिस को जैसे ही भनक लगी कि गांव से फरार होने के पहले गैंगस्टर विकास दुबे और उसकी टीम ने भागने से पहले हथियारों का जखीरा घर के पास के ही एक कुएं में फेंक दिया है तो पुलिस ने अब उस कुएं में तकरीबन 10 घंटे से भारी भरकम मशीनें लगाकर पानी निकालने का काम शुरू कर दिया है । पुलिस को यहां दुबे के हथियारों का जखीरा मिलने की उम्मीद है। इस बीच सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आई है कि पुलिस को शक है कि भगोड़ा गैंगस्टर विकास दुबे नोएडा की अदालत में सरेंडर कर सकता है। यह भनक लगते ही नोएडा कोर्ट के पास यूपी पुलिस का जमावड़ा लग गया है। पुलिस यहां हाई अलर्ट पर है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कई थानों की पुलिस को फरार दुबे की तलाश है । यूपी पुलिस की सबसे ज्यादा टीमें देश के 6 राज्यों उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश हरियाणा बिहार दिल्ली राजस्थान और एनसीआर सहित छह राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इससे पहले हरियाणा के फरीदाबाद में फरार गैंगस्टर दुबे पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में कामयाब हो गया, जिससे यूपी एसटीएफ की काफी किरकिरी भी हो रही है। सूत्रों के अनुसार होटल से भागते समय फरार दुबे की सीसीटीवी में कैमरे में तस्वीर भी कैद हुई है । वह लगड़ाते हुए दिख रहा था, लेकिन मुंह में मास्क लगाए होने के कारण लोग उसे पहचान नहीं पाए, जिस कारण वह यहां की होटल से पुलिस को चकमा देकर फरार होने में एक बार फिर कामयाब हो गया है। यूपी एसटीएफ अब फरार विकास दुबे को जिंदा या मुर्दा पकड़ने में दिन रात एक किए हुए है। इस बीच सूत्रों से यह भी खबर है कि शूट आउट मामले में विभीषण का रोल निभाने के आरोपी सस्पेंड एसएचओ विनय तिवारी को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है । यह शूटआउट के दौरान मौके से भाग निकला था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved