सिडनी। जसप्रीत बुमराह का ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर इस बार जिस तरह का प्रदर्शन देखने को मिला वैसा अब तक किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने नहीं किया था। बुमराह का खौफ पूरी टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स में साफतौर पर देखने को मिला। बुमराह ने 5 टेस्ट मैचों में सिर्फ 13.06 के औसत से कुल 32 विकेट अपने नाम किए।
इस दौरान बुमराह ने लगातार कई नए रिकॉर्ड भी बनाने का काम किया, लेकिन सिडनी में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट मुकाबले में गेंदबाजी के दौरान वह अनफिट हो गए जिसके चलते मैच की आखिरी पारी में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की। बुमराह को इस दौरे पर उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड भी मिला, जिसके साथ ही उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो इससे पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी बनाने में कामयाब नहीं हो सका था।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भले ही भारत के खिलाफ इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया लेकिन इस सीरीज में सबसे ज्यादा चर्चा जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की देखने को मिली जिसमें वह अब पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने तीन अलग-अलग SENA देशों में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड को अपने नाम किया है।
बुमराह ने साल 2021 में इंग्लैंड के दौरे पर जहां पहली बार इसे जीता था तो वहीं साल 2024 में साउथ अफ्रीका के दौरे पर इस अवॉर्ड को जीतने में कामयाब हुए थे, वहीं अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भी प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड को अपने नाम किया है। अब सिर्फ SENA देशों में शामिल न्यूजीलैंड में बुमराह का प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतना बाकी है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए जब जसप्रीत बुमराह ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता तो वह चौथे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बने जो ऑस्ट्रेलिया में ये कारनामा करने में कामयाब हो सके। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा इस अवॉर्ड को ऑस्ट्रेलिया में जीत चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved