भोपाल। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश मामले में ED पूछताछ में नए नए खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र पुणे की बैंक में सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) के 3 करोड़ डिपॉजिट का खुलासा हुआ है। ED की चार्जशीट में नवोदय हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर श्याम अग्रवाल और सौरभ शर्मा के बीच कारोबारी रिश्ते का खुलासा हुआ है।
दरअसल नवोदय हॉस्पिटल के संचालक ने अविरल कंस्ट्रक्शन के चेतन को 6.5 करोड रुपए दिए थे। डॉ श्याम ने ED से कहा प्रॉपर्टी खरीदने के लिए पैसे दिए थे। नवोदय हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर श्याम अग्रवाल के यहां ED छापेमार कार्रवाई कर चुकी है। ED की चार्जशीट में नवोदय हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर श्याम अग्रवाल और सौरभ शर्मा के बीच कारोबारी रिश्ते का हुआ खुलासा है।
मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के एक मामले में ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सौरभ शर्मा की 92.07 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में की गई है। सौरभ शर्मा पर आरोप है कि उसने गलत तरीके से यह संपत्ति बनाई है। उसने यह संपत्ति अपने और अपने रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी थी। जांच में पता चला कि चेतन सिंह गौर नाम के एक व्यक्ति की इनोवा गाड़ी से जो 11 करोड़ कैश और 52 किलो सोना मिला था, वह सौरभ शर्मा का ही था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved