सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले (Sagar district of Madhya Pradesh) की सुरखी सीट से विधायक रही पारुल साहू (Parul Sahu) ने कांग्रेस छोड़ दी है. इन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा (Resignation from primary membership of Congress) दे दिया है. पारुल साहू 2013 में बीजेपी के टिकिट पर चुनाव लडा था और कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राजपूत को चुनाव में हराया था. पारुल के कांग्रेस छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने की पिछले कुछ दिनों से चर्चाएं थी.
लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को सागर में एक बड़ा झटका लगा है. पूर्व विधायक पारुल साहू ने मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को एक लाइन का पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं. प्रसिद्ध आबकारी व्यापारी और पूर्व विधायक संतोष साहू की बेटी पारुल साहू ने 2013 में सागर जिले की सुरखी विधानसभा से बीजेपी के टिकिट पर चुनाव लड़ा था. उन्होंने कद्दावर नेता और कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राजपूत को 141 वोटो से हराया था.
साल 2018 के चुनाव में बीजेपी ने टिकिट काट दिया था. 2018 के विधानसभा चुनाव में विधायक होते हुए बीजेपी ने टिकट काटा था तभी से पारुल साहू नाराज थी. उन्होंने उपचुनाव में बीजेपी को छोड़ दी थी और मंत्री गोविंद राजपूत के खिलाफ चुनाव लड़ा. इस चुनाव में करीब 40 हजार वोटों से पारुल चुनाव हार गई थी.उपचुनाव हारने के बाद कांग्रेस ने उनको 2023 में मौका नहीं दिया. उनकी नाराजगी बनी थी.चर्चा है कि पारुल साहू बीजेपी में शामिल हो सकती हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved