img-fluid

कांग्रेस का एक और बड़ा ऐलान, लॉन्च की ‘जीवन रक्षा योजना’, 25 लाख का हेल्थ बीमा

January 08, 2025

डेस्क: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रमुख दलों की ओर से ताबड़तोड़ चुनावी वादे किए जा रहे हैं. कांग्रेस भी दिल्लीवासियों के लिए बड़े वादे कर रही है. ‘प्यारी दीदी योजना’ के बाद कांग्रेस ने अब अपनी दूसरी गारंटी का भी ऐलान कर दिया है. पार्टी की दूसरी गारंटी ‘जीवन रक्षा योजना’ है जिसमें हर दिल्ली वाले को 25 लाख रुपये का हेल्थ बीमा का वादा किया गया है. पिछले 2 चुनावों से 0 पर सिमटने वाली कांग्रेस ने आज बुधवार को वादा किया कि अगर वह दिल्ली की सत्ता पर फिर से काबिज होती है तो 25 लाख रुपये तक का मुफ्त हेल्थ बीमा देने के लिए “जीवन रक्षा योजना” की शुरुआत करेगी.


दिल्ली में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत का कहना है कि पार्टी की यह प्रस्तावित योजना गेम चेंजर साबित होगी. उन्होंने कहा, “दिल्ली में इस बार कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना बढ़ती जा रही है. मेरा मानना ​​है कि यह देश के लिए भी जरूरी है.”

पूर्व सीएम गहलोत ने यह भी बताया कि प्रस्तावित योजना दिल्ली के निवासियों की स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. घोषणा के दौरान कांग्रेस के चुनावी अभियान का नारा “होगी हर जरूरी पूरी, कांग्रेस है जरूरी” को भी प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया, जो हर किसी के लिए आवश्यक सेवाएं सुनिश्चित करने के कांग्रेस पार्टी के “वादे” को दर्शाता है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रस्तावित योजना का मकसद परिवारों को बड़े स्तर पर हेल्थ कवरेज प्रदान करना है, जिसमें गंभीर बीमारियों, अस्पताल में भर्ती होने और उपचार के लिए चिकित्सा व्यय शामिल है.

Share:

छंटनी की तैयारी में Microsoft, इन कर्मचारियों पर लटकी तलवार

Wed Jan 8 , 2025
डेस्क: दुनिया भर में इस समय छटनी का दौर चल रहा है. इसी कड़ी में दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में भी ले ऑफ होने वाला है. हाल ही में बिजनेस इंसाइडर ने रिपोर्ट किया है कि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में भी एमेपॉलाई की संख्या में कटौती की तैयारी चल रही है. कंपनी उन एम्पलाई को बाहर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved