• img-fluid

    PM मोदी के नाम दर्ज हुई एक और उपलब्धि, नाइजीरिया के सर्वोच्च पुरस्कार GCON से हुए सम्मानित

  • November 17, 2024

    डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है. अफ्रीकी देश नाइजीरिया (Nigeria) के दौरे (Tour) पर पहुंचे पीएम मोदी को नाइजीरिया ने अपने पुरस्कार (Award)- द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर (GCON) से सम्मानित किया है. इससे पहले यह सम्मान सिर्फ महारानी एलिजाबेथ को ही मिला है. ऐसे में पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले दूसरे विदेशी नेता हैं. ब्रिटेन की महारानी को 1969 में यह पुरस्कार दिया गया था. यह किसी देश की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाने वाला 17वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है.


    इससे पहले पीएम मोदी के नाइजीरिया पहुंचने पर वहां के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू ने अबुजा हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया. संघीय राजधानी क्षेत्र के मंत्री न्येसोम एजेनवो वाइक ने प्रधानमंत्री मोदी को अबुजा के शहर की चाबी भेंट की. इसके बाद पीएम मोदी को द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

    इस सम्मान के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नाइजीरिया के राष्ट्रपति टीनूबू को धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट किया, “धन्यवाद, राष्ट्रपति टीनूबू… कुछ समय पहले ही नाइजीरिया पहुंचा हूं. गर्मजोशी से भरे स्वागत के लिए आभारी हूं. मेरी कामना है कि यह यात्रा हमारे देशों के बीच द्विपक्षीय मित्रता को और गहरा बनाए.”

    Share:

    'कहीं लाहौर तक न पहुंच जाए भारत...', मुसलमानों के एहसान वाले बयान पर इंद्रेश कुमार का पलटवार

    Sun Nov 17 , 2024
    डेस्क: दिल्ली (Delhi) में हाल में ही वक्फ संशोधन बिल (Wakf Amendment Bill) के खिलाफ बैठक (Meeting) बुलाई गई थी. इस बैठक के दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद मोहम्मद अदीब (Mohammad Adeeb) ने एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था, “ये मुसलमानों (Muslims) का एहसान है कि पाकिस्तान (Pakistan) का बॉर्डर (Lahore) लाहौर तक ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved