बड़ी खबर

देश की एक और उपलब्धि, 2023-24 में भारत में हुआ 1.27 लाख करोड़ रुपये का रक्षा उत्पादन

नई दिल्ली। देश में 2023-24 के वित्तीय वर्ष में रिकॉर्ड रक्षा उत्पादन हुआ है। इस दौरान देश में 1.27 लाख करोड़ रुपये की कीमत के हथियार और रक्षा उपकरण बने हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि यह अब तक का एक वित्तीय वर्ष में सबसे ज्यादा रक्षा उत्पादन है। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया अभियान के तहत यह एक मील का पत्थर है। राजनाथ सिंह ने कहा सरकार भारत को एक शीर्ष वैश्विक रक्षा विनिर्माण केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Share:

Next Post

परिवार वालों ने सेना में नहीं भेजा तो बन गया तस्कर

Fri Jul 5 , 2024
साथियों से मिलने आया था नारकोटिक्स विंग ने पकड़ा इन्दौर। मादक पदार्थ (narcotic substances) की तस्करी करने वाले एक ऐसे तस्कर (smuggler) को नारकोटिक्स विंग (Narcotics Wing) ने गिरफ्तार किया है जो लंबे समय से गांजे और अफीम (Cannabis and opium) की सप्लाई कर रहा था। इसके तस्कर बनने के पीछे की कहानी भी अजीब […]