img-fluid

Sagar Rana Murder Case: पहलवान की हत्या का एक और आरोपी गिरफ्तार, अदालत में किया जाएगा पेश

June 27, 2021

नई दिल्ली। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम (Chhatrasal Stadium) में पहलवान सागर राणा की हत्या (Sagar Rana Murder Case) के मामले में रविवार को पुलिस (Delhi Police) ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने बापरोला गांव के गौरव लोरा को गिरफ्तार किया है . दिल्ली पुलिस की अपराध शाख ने गौरव को बहादुरगढ़ रोड से गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार पुलिस गौरव को रोहिणी कोर्ट में पेश करेगी. गौरव पर आरोप है कि वो भी पहलवान सुशील कुमार के साथ अपहरण और मारपीट करने की वारदात में शामिल था. गौरव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. सागर राणा हत्यकांड में ये 12वीं गिरफ्तारी है.

सुशील कुमार के साथ फोटो खिंचवाना पड़ा भारी
वहीं पहलवान सुशील कुमार के साथ फोटो खिंचवाने वाले पुलिसकर्मियों को लेकर जांच शुरू कर दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि घटना मंडोली जेल में उस समय हुई जब सुशील को तिहाड़ जेल शिफ्ट कराने के लिए ले जाया जा रहा था. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने सुशील कुमार के साथ फोटो खींचवाईं जो सोशल मीडिया पर वायल हो गई.


मामले में वरिष्ठ अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. जांच पूरी हो जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. दिल्ली पुलिस अब स्पेशल सेल और तीसरी बटालियन के पहलवान सुशील कुमार के साथ फोटो और सेल्फी लेने के मामले में जांच कर रही है.

सागर की हत्या का है आरोप
पहलवान सुशील कुमार पर पहलवान सागर राणा की हत्या का आरोप है. मामले में सुशील पर आरोपी है कि 4 मई की रात उन्होंने पहलवान सागर राणा का अपहरण कर उसे छत्रसाल स्टेडियम लाए. यहां सागर की पिटाई की गई. इसके बाद इलाज के दौरान सागर की मृत्यु हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था. वीडियो में सुशील कुमार, सागर की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं.

Share:

लेह-लद्दाख पहुंचे रक्षा मंत्री, जवानों से बोले- जैसे आपने रखा देश का ध्यान, हम रखेंगे आपका ख्याल

Sun Jun 27 , 2021
नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा पर जारी गतिरोध के बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज यानी रविवार से तीन दिवसीय दौरे लद्दाख पहुंचे हैं। यहां रक्षा मंत्री सीमा पर सेना की तैयारियों का जायजा लेंगे। वहीं राजनाथ सिंह के लद्दाख पहुंचने से पहले ही जम्मू में वायु सेना के स्टेशन पर दो धमाके हुए। रक्षा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved