उदयपुर। उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड मामले (Murder Case) में रोजाना चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। कन्हैया लाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है। NIA की जांच में सामने आया है कि कन्हैयालाल हत्याकांड (Kanhaiyalal Murder) के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं।
पुलिस जांच में पता है कि आरोपी मोहम्मद गौस (Mohammad Ghouse) पाकिस्तान में ‘सलमान भाई’ नाम के आदमी के संपर्क में था. उसने ही आरोपी को ‘कुछ बड़ा करने के लिए’ उकसाया था। इसके साथ ही जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने कन्हैयालाल की हत्या की पूरी प्लानिंग की थी।
खबरों के अनुसार पुलिस ने मोहसीन नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को देर रात को गिरफ्तार किया है, जिसे NIA की टीम आगे की जांच और पूछताछ के लिए जयपुर ले गई है ।
हत्या के बाद शहर में तनाव हो गया था जिसके बाद कर्फ्यू (Curfew) लगाया गया था। दोनों आरोपियों को वारदात के कुछ घंटों बाद राजसमंद के भीम क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया था। गुरुवार रात को दर्जी कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal) की दुकान की रेकी और हत्या की साजिश में शामिल दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया था। चारों अभी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की हिरासत में हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved