• img-fluid

    गणेश विसर्जन के दौरान फिर हादसा, इंदौर का युवक ओखला में डूबा, रेस्क्यू जारी

  • September 23, 2024

    इंदौर। गणेश विसर्जन (Ganesh immersion) करने गए इंदौर (Indore) के एक गणेश मंडल (Ganesh Mandal) का युवक बलवाड़ा थाना क्षेत्र में एक नदी में डूब गया। उसका अभी तक पता नहीं चला है। रेस्क्यू टीम (Rescue Team)  उसकी तलाश में नदी में उतरी है।



    बलवाड़ा थाना प्रभारी अनिल बामनिया ने बताया कि ओखला ग्राम की कनाड़ नदी में यह हादसा हुआ। इंदौर के सीएचएल अस्पताल के पीछे रहने वाला 28 साल का शुभम पिता रमेश पाल गणेश विसर्जन के लिए गणेश मंडल के लोगों के साथ गया था। बताया जा रहा है कि विसर्जन के बाद सभी युवक नदी में नहाने लगे। इस दौरान शुभम गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसे उसके साथ वालों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन पानी गहरा होने के चलते वे उसकी मदद नहीं कर पाए। इसके बाद बलवाड़ा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक की खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद खरगोन से एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस और ग्रामीण गोताखोरों का इंतजार कर रहे थे।

    इस साल का दूसरा हादसा
    इस साल गणेश विसर्जन के दौरान यह दूसरा हादसा है। इससे पहले मरीमाता के गणेश विसर्जन के दौरान गए कार सवार लौटते समय सडक़ हादसे का शिकार हो गए थे। उन्हें चोरल के पास गलत दिशा से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी थी। घटना में 32 साल के अंकुर पिता लाला मिश्रा निवासी तपेश्वरीबाग की मौत हो गई थी, जबकि उसके साथी भी घायल हुए थे। हर साल गणेश विसर्जन के दौरान हादसे होते हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है।

    Share:

    इंदौर : MR-10 ब्रिज से कूदी युवती, चोरल नदी में भी मिला युवक का शव

    Mon Sep 23 , 2024
    इंदौर। एमआर-10 ब्रिज (MR-10 bridge) से एक युवती (girl) ने कूदकर (jumped) आत्महत्या की कोशिश की। हालांकि उसकी जान बच गई। हीरा नगर टीआई (TI) पीएल शर्मा ने बताया कि बैतूल (Betul) की रहने वाली आराधना नामक युवती को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कल वह ब्रिज से कूद गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved