इंदौर। अब 5 नंबर विधानसभा में भी 100 बिस्तरों (Bed) का अस्पताल (Hospital) बनाया जाएगा, जहां सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री CM) ने इसको मंजूरी देकर जगह ढूंढने के लिए कहा है, लेकिन इसके पहले ही अस्पताल (Hospital) के लिए स्टॉफ की मंजूरी भी दे दी है। इसमें 11 डॉक्टरों (Doctor) सहित 28 नर्स, वार्डबॉय और अन्य स्टॉफ (Staff) की नियुक्ति की घोषणा भी कर दी गई है।
इसके पहले बाणगंगा क्षेत्र में भी 30 बिस्तरों के अस्पताल को 100 करने की घोषणा मुख्यमंत्री (CM) और प्रभारी मंत्री कर चुके हैं। विधायक महेन्द्र हार्डिया जब स्वास्थ्य राज्यमंत्री (health Minister) थे तब से अपने क्षेत्र में इस प्रकार के अस्पताल के लिए प्रयासरत थे, लेकिन बात नहीं बनी। कांग्रेस सरकार (Congress Government) में अस्पताल की घोषणा तो हुई, लेकिन इसे राऊ विधानसभा के लिए घोषित कर दिया गया। जब से प्रदेश में भाजपा (BJP) की सरकार (GOVT) बनी है तब से हार्डिया फिर से अस्पताल की फाइल मंजूर कराने में लगे थे। अब जाकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने 100 बिस्तरों के अस्पताल की मंजूरी दे दी है। यह अस्पताल कहां बनेगा, इसके लिए स्थान का चयन होना बाकी है। फिलहाल खजराना गांव, मित्रबंधू नगर और एमआर 10 के पास जगह देखी जा रही है, जहां अस्पताल बनाया जा सके। जगह को लेकर आज से विधायक हार्डिया और अधिकारियों द्वारा दौरा किया जाएगा। जगह मिलते ही सरकार की ओर से बिल्डिंग के लिए फंड जारी किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved