महिदपुर। एमपीएस ग्रुप की एमपी बोर्ड संस्था महिदपुर पब्लिक हायर सेकण्डरी स्कूल, सी.बी.एस.ई सम्बद्ध एमपीएस एकेडमी और एमपीएस प्री स्कूल द्वारा सामूहिक एमपीएस उत्सव 2024 का आयोजन किया गया। नववर्ष के साथ सर्वप्रथम वार्षिक खेल समारोह का आयोजन संस्था के चेयरमेन आशुतोष छजलानी द्वारा उद्घाटन किया गया। वार्षिक खेल समारोह में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई। समस्त खेल गतिविधियों के आयोजन ‘वार्षिक खेल समारोहÓ का समापन और साहित्यिक, सांस्कृतिक, कला और रंगमंचीय प्रतिभाओं के प्रोत्साहन और संवर्धन के लिए आयोजित एमपीएस अपना उत्सव 2024 का शुभारम्भ महिदपुर थाना प्रभारी राजवीरसिंह गुर्जर के मुख्य आतिथ्य, म.प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष अरुण बुरड़ के विशेष आतिथ्य तथा एच.डी.एफ.सी. बैंक महिदपुर के शाखा प्रभारी लोकेन्द्रसिंह चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि टी.आई. महिदपुर राजवीरसिंह गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि अध्ययन के साथ सांस्कृतिक आयोजन को सार्वभौमिक विद्यार्थी विकास के लिए आवश्यक बताया और किड्स ग्रुप के विद्यार्थियों की सजगता से प्रतिभागिता की प्रशंसा की। विशेष अतिथि पत्रकार अरुण बुरड़ ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय चयनित अवश्य होते है किन्तु अन्य प्रतिभागी के प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। असफल प्रतिभागी भी अपने अपने क्षेत्र में केरियर बनाते हैं। अध्यक्ष बैंक अधिकारी चौहान ने विद्यालय के गौरवशाली रिकार्ड की सराहना कर विद्यार्थियों को भविष्य में भी इस धरोहर को संजोए रखने का आहवान किया। एमपीएस अपना उत्सव 2024 में किड्स ग्रुप की टंगट्वीस्टर, बेलून बैलेंसिंग, मेमोरी टेस्ट, रेट्रोथीम, मोवोएक्टिंग, गायन, चित्रकला आदि प्रतियोगिता भी सम्पन्न हुई। महिदपुर पब्लिक हा.से. स्कूल के प्राचार्य शाहिद खान, एमपीएस एकेडमी की उपप्राचार्य निलांजना मेम ने विद्यालय के दो सप्ताह के आयोजन में आमंत्रित सभी अतिथियों, निर्णायकों का आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी एमपीएस ग्रुप की सांस्कृतिक प्रभारी दिप्ती मल्होत्रा ने दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved